पुरुषों के लिए नाक के बाल काटने के सबसे बेस्ट तरीके

hose hair

पुरुषों के लिए नाक के बाल काटने के सबसे बेस्ट तरीकेपुरुषों में बाल बढ़ने की समस्या तो होती है लेकिन इसमें से सबसे बड़ी समस्या है नाक के बाल, जी हाँ इस तरह महिलायों को ज्यादातर येही महसूस होता है कि पुरुषों के मुकाबले उन्हें ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है. लेकिन पुरुषों में सबसे बड़ी समस्या है नाक के बालों का तेजी से बढ़ना. वैसे तो यह बदलाव बॉयोलॉजिकल फंक्शसन के कारण होता है. लेकिन आपको पता है की नाक में बाल होने के नुकसान के अलावा फायदें भी बहुत है. क्योंकि धुल मिट्टी और कई प्रकार की गंदगी सीधे नाक में नहीं जाती है. लेकिन जब नाक के बाल ज्यादा बड़े हो जाते तो इनकी वजह से कई बार हमे शर्मिंदा भी होना पड़ जाता है. तो आज हम आपको नाक के बालों को काटने के ऐसे ही कुछ टिप्स के बारें में बताने जा रहें है.

• जी अपने बालों को हटाने की क्रीम के बारें में तो जरुर सुना होगा. लेकिन क्या अपने नाक के बालों को हटाने की क्रीम के बारे में सुना है नहीं ना. लेकिन आपको बता दें बाज़ार में नाक के बालों को हटाने की क्रीम मौजूद है. यह आपके लिए इन बालों को हटाने का आसन तरीका भी है. क्रीम को लेकर कम से कम 5 मिनट लिए झोड़ दे, इससे आपके नाक के बाल भी साफ़ हो जाएँगे और कोई नुकसान भी नहीं होगा.

[इसे भी पढ़ें- फेसवॉश करते समय इन गलतियां को भूल कर भी न करें]

• सबसे ज्यादा पुरुषों द्वारा अपनाया जाने वाला तरीका है कैंची, जायदातर लोग सुबह सुबह शावे करते समय ही कैंची से अपने नाक के बालों को काट लेते है. लेकिन यह तरीका बेशक आपके लिए बिना पैसे करने वाला है. लेकिन नाक के बालों को काटने के लिए आप छोटी कैंची का प्रयोग करें तो यह आपके लिए भी बेहतर होगा. ध्यान रहे कैंची का प्रयोग सावधानीपूर्वक ही करें.

• आज कल एडवांस टेक्नोलॉजी होने के कारण जायदातर पुरुष अब ट्रिमर का यूज़ जयादा करते है. वैसे यह भी कहा जा सकता है की नाक के बालों को हटाने के लिए ट्रिमर के अच्छा विकल्प है. वैसे अब मार्किट में नोज ट्रिमर भी उपलब्ध है जिनका प्रयोग सिर्फ नाक के बालों को हटाने के लिए ही किया जाता है.

[इसे भी पढ़ें- इन घरेलू नुस्खों से निखारें अपने चेहरे की रंगत]

• अगर नाक के बालों को हटाने के आप वैक्सिंग भी करवा सकतें है या खुद भी कर सकतें है. वैसे वैक्सिंग का नाम सुनते ही आपको यह लगता होगा की वैक्सिंग तो सिर्फ लड़कियां ही करवाती है. लेकिन आपको बता दें ऐसा सोचना बिलकुल गलत है. बल्कि आजकल स्पान और वैक्सिंग मैन पार्लर में काफी फेमस है. लेकिन ध्यान रखें कि अगर आप वैक्सिंग नहीं कर सकतें है तो इसका इस्तेमाल घर पर खुद बिलकुल ना करें और इसके लिए किसी एक्सपर्ट की ही मदद लें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.