यूएस की 22 वर्षीय एक मॉडल चेलसी गुएरा और फैशन फोटोग्राफर 64 साल के मिछेल वारनॉक को एक मॉल में न्यूड फोटोशूट करना काफी महंगा पड़ा जिसकी वजह से मॉडल और फोटोग्राफर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और मॉडल पर $300 का जुर्माना भी लगाते हुए वारनॉक पर अपराधिक मामला दर्ज किया है.
न्यूड फोटो शॉप है एक कला
गुएरा ने गिरफ्तारी पर कहा है कि न्यूड फोटोशूट एक कला है और मुझे एक न्यूड फोटोशूट कराने के $300 मिलते हैं जिससे मैं अपने कॉलेज का खर्च निकालती हूं. गुएरा का कहना है कि न्यूड मॉडलिंग करना एक ईमानदारी का काम है जिसको करने की वजह मैं बता चुकी हूं.
22 साल की मॉडल ने कराया खुलेआम न्यूड फोटोशूट, बेटी की गिरफ्तारी पर क्रिस्टी चैंपियन का कहना है कि मैंने अपनी बेटी से कहा था कि वह अपने कपड़ों को खुला रखें या कहीं और रख दे क्योकि ऐसा करना एक कला है. #PhirBhiNews #chelseaGuerra https://t.co/Ja0pFHywEY pic.twitter.com/FKCxpkmRWP
— फिर भी (@PhirBhiNews) March 28, 2018
[ये भी देखे: ‘दिल से दिल तक’ की सीधी साधी ‘टेनी’ उर्फ जैस्मिन भसीन ने कराया हॉट फोटोशूट]
मॉडल के पिता का क्या है कहना
बेटी की गिरफ्तारी पर क्रिस्टी चैंपियन का कहना है कि मैंने अपनी बेटी से कहा था कि वह अपने कपड़ों को खुला रखें या कहीं और रख दे क्योकि ऐसा करना एक कला है जो हर किसी के बस की बात नहीं है.














































