अपनी शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली राज ने अपने शतक के बदौतल टीम इंडिया को जीत की और अग्रसर कर दिया है. भारतीय टीम की शुरुआत काफी निराशाजनक रही ओपनिंग करने आयी स्मृति मंधना 13 रन बनाकर तथा पूनम राउत 4 रन बनाकर आउट हो गयी.
फिर मिताली राज और हरमनप्रीत कोर ने टीम की कमान थामी और मैच को धीरे धीरे टीम को एक अच्छे स्कोर की ओर मोड़ दिया. हरमनप्रीत ने 90 गेंदों में 60 रनो का योगदान दिया जिसके साथ भारत ने 153 रनो पर अपना तीसरा विकेट भी खो दिया.
आज दीप्ति शर्मा 7 गेंदे खेल शून्य पर आउट हो गयी. फिर मिताली के साथ वेद कृष्णामूर्ति क्रीज पर आयी और आते ही तूफानी पारी का आगाज़ किया उन्होंने अब तक 45 गेंदों पर 70 रन बनाये मैदान पर है जिनमे उनके 2 छक्के और 7 चौके शामिल है. साथ ही मिताली ने 123 गेंदों में 109 रन बनाये जिसमे उनके 11 चौके शामिल है और इसी के साथ टीम इंडिया ने 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 265 रन का लक्ष्य रखा.
मेंजबान टीम की अगुवाई करने आयी ओपनिंग जोड़ी सूजी बेट्स और रेचल प्रीस्ट कोई खास शुरुआत दिलाने में सफल नहीं हो सके और मात्र 7 रनो पर दोनों ही पवेलियन लोट गयी. सैटर्थवेट और मार्टिन ने पारी को सँभालने की कोशिश की मगर टीम भारत के सामने सभी ने घुटने तक दिया और फिर एक के बाद एक आउट होते गए. पुरे मैच में तू चल मैं आया की स्थिति बानी रही और मेजबान टीम 25.3 ओवर में केवल ७९ रन पर सिमट गयी और भारत ने 186 रन की विशाल जीत दर्ज की.
भारत की और से सबसे ज्यादा विकेट राजेश्वरी गायकवाड़ ने लिए, राजेश्वरी ने 7.3 ओवर में 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए.