तारानगर तहसील कार्यलय गढ़ के सामने तारानगर तहसील के किसानों द्वारा अखिल भारतीय किसान सभा के नेतृत्व में पूरा फसल क्लेम दिया जाये, बैको द्वारा वसूला गया अतिरिक्त ब्याज वापिस हो, नहर का कटा गया रकबा वापिस जोड़ा जाए, रबी 2016-2017 का फसल क्लेम दिया जाये, गाँवो में पेयजल की आपूर्ति सुनिशिचत करने जैसी अपनी अनेक मागो को लेकर धरना देकर बैठ गए है।
इस धरने को अखिल भारतीय किसान सभा के राज्य कमेटी सदस्य निर्मल कुमार ने सबोधीत करते हुए कहा कि हम किसानों की आज सुनने वाला कोई नही है, हमे हमेशा अपनी मांगों के लिए धरना देना पड़ता है। सरकार के पास किसान हित की बात करने किसानों के बारे में सोचने तक का वक्त नही है। हमे अन्नदाता बोल दिया जाता है, पर हमारी सुनाई करने वाला इस सरकार में कोई नही है।
किसान सभा के जिला महामंत्री उमराव सहारण ने अपने मजाकिया अंदाज में सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार के पास लुटाने के लिए करोड़ो है, पर किसान के ऊपर उसके जायज़ मागो को पूरा करने, उसकी मेहनत की कमाई को देने के लिए पैसे नही है। इस धरने को किसान सभा के तहसील अध्यक्ष चिमनाराम पांडर ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम अपनी मांगों को लेकर सघर्ष जारी रखगे और अपनी मांगों को इस सरकार के द्वारा मनवाकर ही दम लेगे।
[ये भी पढ़ें: तारानगर में किसानों की मांगों को लेकर, अखिल भारतीय किसान सभा का धरना शुरू]
इस धरने को ताराचंद कस्वा, दाताराम भाकर जैसे दिग्गज स्थानीय नेताओं ने भी सम्बोधित किया। इस मौके पर अखिल भारतीय किसान सभा राज्य कमेटी सदस्य निर्मल कुमार, जिला मंत्री उमराव सिंह, जिला उपाध्यक्ष दाताराम भाकर तहसील अध्यक्ष चिमनाराम पांडेय रामेश्वरलाल सारण, राम कुमार गोदारा, मनफूल सिंह, कुशवाह, गोविंद राम पांडिया, सादुल्ला राम राजपुरोहित, हनुमान सहारण, ताराचंद कस्वा, गोपी राम शर्मा, फुसाराम प्रजापत, नौरंग राम प्रजापत, सोहन राम, मेघवाल बीरबल, राम ज्याणी के साथ सेकड़ो किसान मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन पूर्णाराम सरावग ने किया।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]