राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटू में मंगलवार को स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। बतौर मुख्य अतिथि आईदानराम विश्नोई सहायक अभियंता रामाशिअ ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के जीवन से सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि उनमें वह क्षमता है, जिससे समाज में समरसता प्रेम, भाईचारा, भारतीय संस्कृति को जीवित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि संस्कारिक बने और विवेकानंद के सपनों को साकार करें। विद्यालय प्रधानाचार्य बगताराम चौधरी ने स्वामी विवेकानंद की उपलब्धियों एवं उनके विचारों पर प्रकाश डाला गया। स्वामी विवेकानंद के चरित्र पर प्रकाश डालते हुए बताया कि किस प्रकार उन्होंने पूरे विश्व में सनातन धर्म का डंका बजाया।
विवेकानंद जयंती पर युवा दिवस के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इस अवसर पर पत्र वाचन, निबंध आदि प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया। इस अवसर भोमाराम बेनीवाल, चुतराराम विश्नोई, जगराम चौधरी, चेतनराम, दुर्गाराम, रिपोर्टर शंकर गोदारा, विद्यालय स्टाफगण, सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।
जिला कलेक्टर ने जयंती के उपलक्ष्य में 12 जनवरी 2018 को विभागीय अधिकारियो के द्वारा आवंटित विद्यालयों में अवलोकन कार्यक्रम के अंतर्गत एक कालांश अध्यापन कराने के निर्देश प्रदान किये गए थे. इन निर्देशो के अनुवर्तन में अवलोकन कार्यक्रम के सुचारू एवं सफल संचालन के लिए कार्ययोजना निर्मित कर पालना सुनिश्चित करना था ।
?राजकीय आदर्श माध्यमिक विद्यालय छोटू में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता आईदानराम विश्नोई ने अवलोकन कर विद्यालयों में नामांकन, अध्यापन की स्थिति, विद्यालय विकास योजना, शिक्षण योजना, विद्यार्थियों की शैक्षिक स्थिति, लिखित कार्य, नियमित जांच कार्य, अध्यापक दैनन्दिनी अवलोकन कर पाई गई कमियों के बारे में उचित मार्गदर्शन देकर मौके पर ही सुधार के निर्देश दिए।
फ़ोटो @ राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय छोटू में “विवेकानंद जंयती” के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थी ।
[स्रोत- नरीगा राम सारण]