T-20 शिवहर प्रिमीयर लीग के (सीजन-1) का शुभारंभ 10 दिसम्बर से

शिवहर: श्री नवाब सिंह उच्च विद्यालय शिवहर के प्रांगण में जिले के वर्तमान एवं भूतपूर्व क्रिकेट खिलाड़ियों की एक आवश्यक बैठक अनिल झा की अध्यक्षता में हुई जिसमे सर्वसम्मति से श्री नवाब सिंह उच्च विद्यालय के ऐतिहासिक मैदान में स्वर्गीय अरविंद झा (पूर्व -शिक्षक) की स्मृति में T-20 प्रखंड स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजन कराने का निर्णय लिया गया।

T20 Shivar Premier League

आयोजन को यादगार बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच के तत्वावधान में आयोजन समिति गठित की गई हैं जिसमे अनिल झा, कृपाशंकर पटेल एवं नवनीत कुमार मनोरंजन को महती भूमिका सौंपी गई हैं। वहीं इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया के माध्यम से आयोजन को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेवारी संजय कुमार को सौंपी गई हैं। आयोजन समिति के प्रमुख अनिल झा ने बताया कि 10 दिसम्बर से 17 दिसम्बर तक चलने वाली इस क्रिकेट प्रतियोगिता में सिर्फ जिले के ही क्रिकेटर अपना जौहर दिखा सकेंगे।

इस तथ्य को सुनिश्चित करने के लिए आयोजन समिति ने खिलाड़ियों के लिए पहचान-पत्र (आधार-कार्ड) को अनिवार्य घोषित किया हैं। अतः सभी खिलाड़ियों के पास आधार-कार्ड होना अनिवार्य हैं। मिडिया प्रभारी संजय कुमार के अनुसार प्रतियोगिता का उद्घाटन 10 दिसम्बर को गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में श्री नवाब सिंह उच्च विद्यालय के
ऐतिहासिक मैदान में दिन के 10:00 बजे से होगा।

इस टूर्नामेंट मे जिले के प्रत्येक प्रखंड से एक-एक टीम एवं नगर पंचायत, शिवहर से तीन टीमों को मौका दिया जाएगा। मौके पर आदित्य आजाद, आशिक चन्द्रवंशी, विक्की झा, सहित दर्जनों क्रिकेट प्रेमी उपस्थित थे।

[स्रोत- संजय कुमार]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.