सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का बनेगा सीक्वल, टूट जायेंगे सारे रिकॉर्ड्स

Sunny Deol's film 'Gadar: Ek Prem Katha' will be made of sequel

भूले तो नहीं हो जी हाँ सनी देओल की यह फिल्म ‘ग़दर: एक प्रेम कथा’ साल 2001 में आई थी. शायद ही ऐसी फिल्म दुबारा बने. जब यह फिल्म आई थी तो बॉक्स ऑफिस पर न जाने कितने रिकार्ड्स टूटे थे. उस समय इस फिल्म ने 286 करोड़ रूपए का कारोबार किया था. अमीशा पटेल और सनी देओल की जोड़ी ने सच-मुच बॉक्स ऑफिस पर ग़दर मचा दी थी. अब बात करें इस फिल्म के सीक्वल की तो ग़दर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने अपने बेटे की डेब्यू फिल्म ‘जीनियस’ के अनाउंसमेंट पर गदर को लेकर भी कई बातें कही. अनिल ने बताया, ‘मैंने अब तक कॉर्पोरेट की तरफ से आये गदर के सीक्वल के कई ऑफर्स ठुकराये हैं. वो लोग इसे बनाना चाहते हैं लेकिन मुझे लगता है कि गदर जैसी फिल्म दोबारा नहीं बनाई जा सकती है. पिछले 15 सालों में कई बार ‘गदर-2’ को लेकर बातें की गई हैं. क्योंकि अब इतने सारे लोगों की डिमांड आ रही है तो मैंने भी अपना मन बना लिया है. मैं एक बार अपने बेटे की फिल्म ‘जीनियस’ खत्म करके गदर की सीक्वल पर काम करूंगा.

बता दें इस फिल्म ‘ग़दर’ में सनी के बेटे का किरदार निभाने वाला लड़का कोई और नहीं बल्कि अणि शर्मा यानि इस फिल्म के डायरेक्टर का ही बेटा है. उसका नाम है उत्कर्ष. इसके अनिल ने यह भी कहा है की हालांकि मुझे अभी भी कोई भी रीज़न इस फिल्म के सीक्वल को बनाने का नहीं मिल रहा है लेकिन अपने बेटे की फिल्म को खत्म करने के बाद में इस फिल्म के सीक्वल पर काम करना शुरू करूँगा.

अनिल अपने बेटे की फिल्म की शूटिंग को जल्द ही शुरू करने वाले है. इस फिल्म में आपको सनी देओल का कैमियो भी देखने को मिलेगा. वैसे फिल्म ग़दर से उत्कर्ष को एक नयी पहचान मिली थी. अब देखना है इस फिल्म से उनको कितनी पहचान मिलेगी. अनिल शर्मा ने बताया था सनी उनके जीवन का एक अहम हिस्सा है. उनका कहना था की वो सनी को अपनी हर फिल्म में कास्ट करना चाहते है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.