गन्नौर मॉडल संस्कृति स्कूल पर गंभीर आरोप लगाए हैं यह आरोप छात्रों के अभिभावकों ने लगाए अभिभावकों का कहना है कि पहले हमारे बच्चे फेल कर दिए गए बाद में पैसे लेकर के पास कर दिए है और एडमिशन के लिए बोलते हैं तो प्रिंसिपल एडमिशन लेने के लिए भी मना कर रहा है और अभिभावकों का आरोप है कि सरकारी मॉडल संस्कृति स्कूल अपनी मनमर्जी से चल रहा है.
उन्होंने बताया कि स्कूल के टीचर ने ही ₹1000 लेकर के बच्चों को पास किया है पहले बच्चे फेल कर दिए थे लेकिन पैसे देने के बावजूद पास किए हैं और अब जैसे एडमिशन हो चुके हैं अब अभिभावकों ने आरोप लगाए हैं कि हमारे बच्चों के साथ स्कूल के अंदर नाइंसाफी हो रही है बच्चों को हर रोज पीटा जा रहा है और उनसे स्कूल के ही काम करवाए जा रहे हैं.
जैसे बच्चों से ग्राउंड की सफाई करवाना ईट एक जगह से दूसरी जगह डलवाना अभिभावकों ने बताया है कि बच्चों की पिटाई भी की जा रही है एक लेडीस अभिभावक ने बताया कि मेरी छोटी सी बिटिया है जिसको बहुत बुरी तरह से पीटा गया है बच्चे डर से स्कूल भी नहीं जा रही है और आपको एक बात बता दूं कि अभिभावकों ने इकट्ठे होकर SDM गन्नौर को ज्ञापन सौंपा है.
और उनसे गुजारिश की है कि हमारी समस्या का समाधान जल्दी से जल्दी करवाया जाए इस पर अभिभावक बहुत ही परेशान नजर आ रहे हैं और जैसे उन्होंने आरोप लगाए हैं अगर वह आरोप सही पाए जाते हैं तो उन पर कार्रवाई होगी गन्नौर SDM डॉक्टर सुनील जी ने बताया कि इसके संबंध में स्कूल पर जांच की जाएगी और जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी अगर इस जांच में स्कूल दोषी पाया जाता है.
तो स्कूल के खिलाफ अथार्थ स्टाफ के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी SDM गन्नौर के आश्वासन के बाद अभिभावक शांत हुए और उन्होंने गुहार लगाई कि जल्दी से जल्दी इस समस्या का समाधान करवाया जाए ताकि बच्चों के भविष्य के साथ कोई भी किसी भी तरह का खिलवाड़ ना हो सके अगर ऐसा चलता रहा तो आगे बच्चों के साथ नाइंसाफी होगी और यह कहना मुमकिन होगा कि बच्चों का भविष्य अंधकार में होगा बच्चों के भविष्य को देखते हुए जल्दी से जल्दी कार्यवाही की जाए.
[स्रोत- सहदेव]