मुंबई रेलवे में नौकरी के लिए मांग कर रहे छात्रों का आंदोलन तूल पकड़ता जा रहा है और इस आंदोलन की वजह से जो ट्रेन का चक्का जाम हुआ है वह यात्रियों के लिए परेशानी की वजह बनता जा रहा है. छात्रों द्वारा इस आंदोलन की वजह से मथुरा और छत्रपति शिवाजी टर्मिनस रेलवे स्टेशन के बीच रेल यातायात प्रभावित हो रहा है.आपकी जानकारी के लिए बता दे कि छात्र रेलवे में नौकरी को लेकर आंदोलन कर रहे है. बताया जा रहा है कि पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है और इस आंदोलन को शांत कराने तथा रेलवे यातायात को पुनः चालू कराने का प्रयास कर रही है. मुंबई की लाइफलाइन मध्य रेलवे सुबह 7:00 बजे से ठप्प है और इसी कारण रेलवे ने कहा है कि फिलहाल लोकल ट्रेन सिर्फ कुर्ला स्टेशन तक चल रही हैं और वहां से वापस लौट रही हैं. लवे भर्ती में धांधली से नाराज़ छात्रों ने माटुंगा और दादर के बीच रेल सेवा रोक दी है.
न्यूज़ एजेंसी ANI द्वारा किये गए ट्वीट में देखा जा सकता हैं कि किस प्रकार छात्र पटरियो पर उतरे हुए हैं जो हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं साथ ही नारे लगाए जा रहे हैं रेलवे भर्ती में हुई धांधली के खिलाफ. प्रदर्शनकारी छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया है और इससे पहले यह छात्र दिल्ली में भी प्रदर्शन कर चुके हैं. मध्य रेलवे में इंटर्नशिप करने वाले छात्रों को पहले नौकरी दी जाती थी इसका आश्वासन रेलवे ने भी दिया था मगर जब नौकरी नहीं मिली तो छात्र पटरी पर उतर आए.
#Mumbai: Railway traffic affected due to student agitation between Matunga & Chhatrapati Shivaji Terminus railway station, the agitators are demanding jobs in railways. pic.twitter.com/85AX9ncbt1
— ANI (@ANI) March 20, 2018
ऐसा ही एक मौका हालही में दिल्ली में देखने को मिला जब SSC के खिलाफ छात्रों ने एक महा प्रदर्शन किया. आए दिन हो रही पेपरों और नौकरियों में धांधली को लेकर आज का विद्यार्थी परेशान है और सड़कों या फिर पटरियों पर उतरने के अलावा उनके पास कोई उपाय ही नहीं बचता.
आंदोलन कर रहे छात्रों का कहना है कि पिछले 4 साल से कोई भी भर्ती नहीं हुई है हम एक जगह से दूसरी और भटक रहे हैं और संघर्ष कर रहे हैं मगर किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. 10 से अधिक छात्र बेरोजगारी की वजह से आत्महत्या कर चुके हैं मगर अब हम ऐसा नहीं होने देंगे अब हम यहां से तब तक नहीं हटेंगे जब तक रेल मंत्री पियूष गोयल हमसे नहीं मिलेंगे.