गजब स्कीम : रिलायंस जियो यूजर्स को दे रहा है 1,100 GB डाटा मुफ्त

रिलायंस जियो अपने यूजर्स के लिए कोई ना कोई खुशखबरी की खबर लेकर आती रहती है. इस बार भी रिलायंस जिओ एक बड़ा धमाल करने जा रही है जिसमें यूजर्स को 1,100 GB डाटा फ्री दिया जाएगा. इस डाटा को फ्री दिए जाने की वजह Reliance जियो की अपनी नई सर्विस ‘फाइबर टू द होम’ (FTTH) है.Jio Announcement - If Summer Surprise offer Closed will Soon Will new Planद हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक ‘फाइबर टू द होम’ सर्विस में यूजर को 100 GB हाई स्पीड डाटा दिया जाएगा. हाई स्पीड डाटा खत्म हो जाने के बाद यूजर 1 महीने में 25 बार 40 GB डाटा ले सकता है. इसका मतलब साफ है कि यूज़र को 1 महीने में 1,100 GB डाटा दिया जाएगा. मगर इसके लिए आपको 4,500 सो रुपए की सिक्योरिटी जमा करनी होगी.

4,500 की सिक्योरिटी के बाद Jio राउटर को इंस्टॉल कर दिया जाएगा. साथ ही TV देखने के लिए एक सेट टॉप बॉक्स भी लगाया जाएगा. जिसके तहत आप जियो कि आगामी सर्विस इंटरनेट प्रोटोकॉल सर्विस टेलीविजन (IPTV) के तहत TV का भी लुफ्त उठा सकेंगे.

JioFiber
[Image Source : JioFiber.co.in]
अगर बात करें जियो के फाइबर ऑप्टिकल नेटवर्क की तो जियो के पास देश में 3 लाख किलोमीटर से ज्यादा का फाइबर ऑप्टिकल नेटवर्क है. कंपनी मुख्यतः दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, अहमदाबाद, जामनगर और बड़ौदा सहित कई बड़े हिस्सों में इसका ट्रायल शुरू करने जा रही है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जियो सितंबर 2016 से ब्रॉडबैंड सर्विस की टेस्टिंग कर रही है मगर कंपनी को व्यवसायिक रूप से जिओ फाइबर लांच करना है और इसी के तहत जिओ ने व्यावसायिक और हम दोनों तरह के यूजर को एक साथ सर्विस देने की योजना बनाई है.

ऐसा पहली बार नहीं है जब जियो फाइबर की खबरें सामने आई है इससे पहले भी कई बार Twitter पर जिओ फाइबर को लेकर चर्चाएं हुई है. जिओ फाइबर की सबसे जबरदस्त बात उसकी स्पीड होगी इसमें 100Mbps का दावा किया गया है और रही बात सिक्योरिटी की तो आपके 4,500 जो सिक्योरिटी के रुप में आपने जमा किए थे ऑपरेटर बदलने के साथ आपको वापस कर दिए जाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.