मुंबई में स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक की तरफ से राज्य स्तर चित्रकला स्पर्धा का आयोजन

स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक मुंबई की और से 52 वे स्मृतिवर्षा के उपलक्ष्य में युवा पिढी और छोटे बच्चो के लिये चित्रकला स्पर्धा का आयोजन किया है ।

स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक

स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक राज्य स्तर चित्रकला स्पर्धा का आयोजन रविवार दिनांक 4 फरवरी 2018 को स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक, शिवाजी उद्यान, दादर, मुंबई में होगा । मुंबई और पुरे राज्य की नामांकित शिक्षण संस्था के स्टूडेंट इसमें भाग लेंगे प्रसिध्द व्यंग चित्रकार विकास सबनीस उनके मार्गदर्शन में शालेय, महाविद्यालीय, और खुला गट इनके के लिये स्पर्धा का आयोजन किया है ।

इतिहास, विज्ञान, तंत्रज्ञान, और सामाजिक विषय के ऊपर भी चर्चा होगी । स्पर्धा के विजेताओ को गौरवचिन्ह, प्रमाणपत्र और कँश पारितोषिक दिये जायेंगे । स्पर्धा में शामील होने वालों को प्रशस्तीपत्रक दिये जायेंगे । रविवार को सुबह 10 बजे से संध्या 4 बजे तक विविध गट में स्पर्धा ली जायेगी । शालेय गट स्पर्धक के पास से 50 रुपये और महाविदयालीयन एवंम खुला गट की तरफ से 80 रुपये लिये जायेंगे ।

स्पर्धा में स्पर्धक को कोई भी एक चित्र निकलना होगा । चित्र निकलने के लिये स्पर्धक को कागज दिया जायेगा बाकी चित्रकला का सामन स्पर्धक को लाना होगा । स्पर्धा में जो नियम और विषय , गट आदी इन्फर्मेशन के लिये नीछे दिये गये लोगों को कॉंटेक्ट करना होगा ।

मयुरेश आबेडे : 9773354185
सागर पाटील : 9833944148
स्वातंत्र्यवीर सावरकर राष्ट्रीय स्मारक : 022-24465877
इस नंबर पे सम्पर्क कीजिये ये आवाहन स्पर्धा प्रमुख विज्ञानेश शंकर मासावकर ने की ।

[स्रोत- बालू राउत]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.