श्रीविजयनगर के किसानों ने आवारा पशुओं के मुद्दे को लेकर उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन

श्रीविजयनगर उपखण्ड अधिकारी के समक्ष किसानों ने आवारा पशुओं के प्रबंध को लेकर उपखण्ड कार्यालय पर प्रदर्शन किया। किसान दोपहर को ट्रैक्टर ट्रालीयों में आवारा पशुओं को लादकर श्रीविजयनगर लेकर आए जिसके बाद किसानों को प्रशासन ने शहर के बाहर से ही सीधे गौशाला भेजा, लगभग 200 आवारा पशुओं को गौशालाओ में भेजा गया।

आवारा पशुओं

किसानों ने उपखण्ड अधिकारी को आवारा पशुओं के उचित प्रबन्ध करने को लेकर एक ज्ञापन भी सौपा गया, इस प्रदर्शन में गंगानगर किसान समिति के सयोजक रंजीत सिंह राजू, किसान नेता राजा हेयर, प्रेम खख, भवानी पंवार, ब्रह्मदीप सिंह, गोपाल मेघवाल, गुरप्रीत सिंह, मनप्रीत पड्डा, भगवंत औलख सहित कई किसान नेता माजूद रहे।

उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार सहित थानाधिकारी पूरा दिन सिथित पर नजर रखे हुए थे, पुलिस ने शहर के प्रमुख प्रवेश मार्गो पर बेरिकेट्स लगाकर अतरिक्त पुलिस बल तैनात रखा। जिसमें बिलोचिया मोड़, 32 जीबी फाटक मौड़, 28 जीबी पुलिया आदि शहर में प्रवेश करने के मार्गो पर पुलिस जाब्ता मुस्तेद दिखाई दिया।

[स्रोत- सतनाम मांगट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.