स्पाइस जेट के मालिक अब बनने वाले हैं NDTV के नए प्रमोटर. सूत्रों के अनुसार NDTV की भागदौड़ अब स्पाइस जेट के मालिक अजय सिंह संभालेंगे क्योंकि उनके हाथों में इस समय NDTV के सबसे ज्यादा शेयर है. अजय सिंह ने ही 2014 में BJP के लिए कैंपेन डिजाइन किया था जिसका नारा था ‘अबकी बार मोदी सरकार’. यह नारा आपने 2014 के चुनाव के दौरान लाखों बार सुना होगा लाखों बार TV पर देखा होगा, इस चैंपियन का हिस्सा रहे अजय सिंह अब एनडीटीवी की कमान भी संभालेंगे.
2015 में संभाली स्पाइस जेट की कमान
अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान प्रमोद महाजन के ओएसडी रह चुके अजय सिंह ने 2015 में स्पाइस जेट की कमान संभाली थी और कमान संभालने के बाद अजय सिंह ने उसको सफल भी बना कर दिखाया. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार के दौरान ही DD Sports और DD News को लांच करने में अजय सिंह ने अहम भूमिका थी
[ये भी पढ़ें: क्या राहुल गाँधी कांग्रेस के अध्यक्ष और प्रधानमंत्री पद के भी होंगे उम्मीदवार…]
हो चुकी है डील फाइल
इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार इस बात की पुष्टि हो चुकी है, NDTV के सबसे ज्यादा शेयर अब अजय सिंह के हाथों में होंगे साथ में यह भी साफ किया है कि हां, डील फाइल हो चुकी है और साथ ही अजय सिंह ग्रुप के एडिटोरियल अधिकार का भी हिस्सा होंगे.
प्रेस की आजादी पर अटैक
‘प्रेस की आजादी पर अटैक’ यह बात 5 जून को दुनिया के सामने आई जब एनडीटीवी के मुख्य प्रमोटर प्रणव राय के घर पर सीबीआई द्वारा छापेमारी की गई थी. सीबीआई की इस रेड को प्रणव राय ने प्रेस की आजादी पर अटैक बताया था.