भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के बारे में बड़ा बयान दिया. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के मैदान में खेले गए दूसरे वनडे मैच में दिनेश कार्तिक ने 64 रनों की शानदार पारी खेली इस पारी के बाद उनकी चारों तरफ तारीफ हो रही है. जिसमें सौरभ गांगुली और हरभजन सिंह पीछे नहीं रहे उन्होंने दिनेश कार्तिक को नंबर 4 की बल्लेबाजी के लिए उपयुक्त बल्लेबाज बताया.इस समय नंबर 4 बल्लेबाजी क्रम चिंता का विषय
दरअसल में वर्ल्ड कप 2015 के बाद नंबर चार की पोजीशन पर भारतीय चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने अब तक 11 खिलाड़ियों को आजमाया है किन्तु कोई भी खिलाडी इस पोजीशन की भरपाई नहीं कर पाया लगभग 7 साल बाद दिनेश कार्तिक ने भारतीय जमीन पर नंबर 4 की बल्लेबाजी पर खेलते हुए 64 रन की शानदार पारी खेली जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया और तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 से बराबरी की.
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने दिनेश कार्तिक की 64 रनों की पारी की तारीफ करते हुए कहा जिस प्रकार से उन्होंने इस पारी को खेला उससे यह प्रतीत होता है कि नंबर 4 के बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक सबसे उपयुक्त बल्लेबाज हैं उन्होंने अपने बयान में कहा कि मैं यह चाहता हूँ नंबर 4 की बल्लेबाजी के लिए दिनेश कार्तिक को टीम में रखा जाए. मुझे पूरी उम्मीद है दिनेश कार्तिक नंबर 4 की बल्लेबाजी पर खरे उतरेंगे और उनके प्रदर्शन में सुधार आएगा.
सौरव गांगुली के साथ-साथ स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने भी उनके बयान का समर्थन किया और कहा दिनेश कार्तिक वाकई नंबर 4 की बल्लेबाजी के लिए सबसे फिट रहेंगे और उन्होंने पुणे के मैदान में 64 रनों की पारी खेलकर यह साबित कर दिया कि उनके अंदर प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. हालांकि दिनेश कार्तिक को बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है तभी वो टीम में बने रहेंगे और नंबर 4 की बल्लेबाजी की कमी को पूरा कर पाएंगे.
भारत और न्यूजीलैंड की टीम तीसरे वनडे मैच के लिए कानपुर ग्रीन पार्क मैदान में पहुंच चुकी हैं जहां उन्हें 29 अक्टूबर को मैच खेलना है.