सोचिये आपको कल शादी में जाना है और आपको रात में ही पिंपल हो जाए, तो आपका सारा ध्यान उस पिंपल को दूर करने पर लग जाता हैं. हम सब जानते है कि चेहरे पर एक भी पिंपल सारी खूबसूरती को बेकार कर देती हैं. यह केवल एक बार की बात नहीं हैं इस प्रकार की समस्याओं का सामना सबको बार बार करना पड़ता हैं. चाहे लड़का हो लड़की पिंपल की समस्या सबको होती हैं.यदि आप भी पिम्पल से परेशान हैं तो अब आपकी परेशानी का हल हम आज आपको बताने वाले हैं, जिनको फॉलो कर अपनी समस्या से छुटकारा पा लेंगे वो भी बड़ी आसानी से.
लौंग तथा लहसुन: लौंग तथा लहसुन पिंपल में बहुत सहायक होता हैं यदि आपको लहसुन व् लौंग की महक से कोई परेशानी नहीं होती तो यह आपके लिए बहुत अच्छी खबर है क्योंकि यदि आप लौंग तथा लहसुन के पेस्ट को रात में लगा कर सोती हैं तो यह पेस्ट आपको रातों रात पिंपल से छुटकारा दिलाएगा.
कोलगेट: पिंपल दूर करने का एक आसान तरीका और भी है जो शायद आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगे पर ये काम बिकुल कमाल का करेगा. कोलगेट, जी हाँ! कोलगेट लगाने से पिंपल रातों रात छू-मंतर हो जायेगा, कोई भी टूथपेस्ट लगाने से पहले बर्फ से प्रभवित जगह को सेक लें उसके बाद कोलगेट को प्रभावित जगह पर लगा कर 20 -30 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद साफ़ पानी से इससे धोकर सूखा लें.
[ये भी पढ़े: स्वस्थ तथा महिलाओं से जुड़े कुछ सुझाव]
शहद तथा दालचीनी: दालचीनी व शहद भी पिंपल् को दबाने में बहुत लाभदायक हैं. यदि आप भी पिंपल से परेशान हैं तो शहद तथा दालचीनी का पैक तैयार करें (दालचीनी पीस कर इसमें शहद मिक्स कर लें ) और प्रभावित भाग पर लगा रात भर रहने दे. सुबह तक आपके पिंपल पहले से बहुत हल्के हो जायेंगे. शहद व दालचीनी का पैक बिना पिंपल के भी इस्तेमाल कर सकते हैं, ये पैक हमारी स्किन को कोमल तथा मुलायम बनाने में बहुत मदद करता हैं.
यदि आप पिंपल से हमेशा के लिए छुटकारा पाना चाहते हैं तो इसके लिए रोजाना सुबह-सुबह हल्का गुनगुना पानी पिए, इससे आपका पाचन तंत्र बिलकुल ढंग से काम करेगा और आप हमेशा के लिए पिंपल से आज़ादी पा लेंगे.
यदि आपको “पाना चाहते हैं जिद्दी मुंहासों से छुटकारा,जानिए कुछ खास घरेलु नुस्खे” लेख पसंद आए. तो हमे कमेंट जरूर करें व् इससे सम्बंधित सुझाव जरूर दें