आंखों की समस्याओं से मुक्ति पाने और रोशनी बढ़ाने के लिए कुछ घरेलू उपाय

आपके शरीर में आपकी आंखें सबसे कोमल अंग होती हैं इन्हीं आंखों के बदौलत आप दुनिया भर के नजारे देख पाते हैं और रंग बिरंगी रोशनी को देख पाते हैं. अगर एक दिन भी आपकी आंखों में समस्याएं हो जाती हैं तो आप बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हैं सही से काम नही कर पाते और ठीक तरह से देख भी नहीं पाते. प्रदूषण के इस माहौल में आंखों की समस्याएं होना स्वाभाविक बात है.
Eyes
वैसे तो प्रत्येक समस्या का निवारण केवल उसके प्रति जागरूक होना ही है. इसलिए आपको अपनी आंखों की समस्याओं के प्रति भी सजग रहना होगा क्योंकि यह आपके लिए प्राथमिक काम है. आंखों में होने वाली कुछ नॉर्मल सी समस्याएं आई स्टाई भी है इस इन्फेक्शन में आपकी पलक पर या आंख के निचले भाग में लाल रंग की चोट जैसी दिखने वाली समस्याएं होने लगती हैं. हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ घरेलू उपाय जिनकी मदद से आप आई स्टाई से मुक्ति पा सकते हैं और अपनी आंखों की रोशनी भी बढ़ा सकता है.
एलोवेरा
एलोवेरा के गुण तो हम सभी जानते हैं यह खाने पर जितना लाभदायक होता है उतना ही इसका लेप हमारे लिए और हमारी आंखों के लिए बहुत लाभकारी होता है. जैसा हमने ऊपर भी बताया कि आपकी आंखें आपका सबसे कोमल अंग है इसलिए आपको जरा सी भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए ऐसे में एलोवेरा आपकी समस्याओं के लिए एक अच्छा निवारण स्रोत बन सकता है. और एलोवेरा आपके घर में या आस-पास आसानी से मिल भी जाएगा.
एलोवेरा आई स्टाई ठीक करने के साथ-साथ आपकी आंखों को साफ और सुंदर भी बनाता है जिसके लिए आपको एलोवेरा जूस को शहद और एल्डरबेर्री चाय साथ मिलाना होगा और इस मिश्रण से आंखों को दिन में दो बार धोना होगा ऐसा करने से आपकी आंखों से आई स्टाई की समस्या गायब हो जाएगी और आपकी आंखें पहले से सुंदर और साफ़ दिखेंगी.
गुलाबजल
आज भी अगर आपको आंखों की कुछ समस्या होती हैं तो आपकी मां भी गुलाबजल लगाने की सलाह देती होंगी क्योंकि गुलाब जल आंखों के संक्रमण निवारण के लिए बहुत ही अच्छा स्रोत है. लगातार तीन दिनों तक दो से तीन बूंदे गुलाब जल की आंखों में डालने से संक्रमण या अस्थाई प्रभावी ढंग से ठीक होने लगता है और इसके उपयोग से आपकी आंखें हमेशा जवां बनी रहती हैं
आपकी जानकारी के लिए बता दें आंखों को तरोताजा रखने के लिए भी गुलाब जल एक अच्छा उपाय है, क्योंकि गुलाबजल ना केवल आंखों की बीमारियों को ठीक करता है बल्कि साथ ही साथ आपकी आंखों को तरोताजा बनाए रखने में मदद करता है तथा आंखों की थकान को भी दूर रखता है जिससे आपकी आंखें फ्रेश महसूस करती हैं और आप के दिन भर की थकान भी उतर जाती है.
धनिया के बीज
स्टाई  को दूर करने के लिए धनिया के बीज भी आपकी मदद कर सकते हैं. उपचार के लिए सबसे पहले आप धनिए के कुछ बीज पानी में डालें और उबाल लें अब बीजो को पानी से छानकर बाहर कर दें इस पानी से आप अपनी आंखों को धोएं ऐसा करने से आपकी आंखों से स्थाई की समस्या दूर होने लगेगी आप इस क्रिया को दिन में कई बार दोहरा सकते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.