आज सोमवती अमावस्या है और हिंदू धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व माना जाता है ना केवल सोमवती अमावस्या का बल्कि सोमवार का भी विशेष महत्व माना जाता है और सोमवार के दिन को भगवान शिव का दिन माना जाता है. इस दिन गंगा स्नान और दान आदि करने के लिए विधिवत महत्वपूर्ण माना जाता है.
भगवान शिव के इस दिन पर अमावस्या का विशेष महत्व होता है और इस दिन विवाहित स्त्री अपने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखती हैं और साथ ही इस दिन पितृ दोष में कालसर्प दोष के निवारण के लिए पूजा की जाती है यह दिन शास्त्रों में काफी महत्वपूर्ण बताया गया है और इस दिन किए गए कुछ उपाय आपके जीवन में अटके बहुत से काम को निकाल सकते हैं और आपके बिगड़े कार्य को बना सकते हैं और आपको धनवान बना सकते हैं.
किस उपाय से होता है क्या लाभ
कच्चा दूध और दही :
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार इस दिन शिवलिंग पर कच्चे दूध और दही के अभिषेक का महत्वपूर्ण लाभ बताया गया है शिवलिंग पर कच्चा दूध और दही चढ़ाने से सारे बिगड़े काम बनते हैं और साथ ही गरीबी भी दूर होती है.
गुड़ और घी :
अगर आप पितृ पक्ष का आशीर्वाद ग्रहण करना चाहते हैं तो आज के दिन अपनों की आग में गुड़ घी और धूप इत्यादि करने से पितरों का आशीर्वाद पा सकते हैं.
तुलसी की परिक्रमा :
अगर आपके घर में तुलसी है तो आपके लिए बहुत ही अच्छी खबर है अगर आप सोमवती अमावस्या को स्नान ध्यान के बाद तुलसी की 108 परिक्रमा करते हैं तो आपकी दरिद्रता दूर हो जाएगी.
सुपारी और दीपक :
भगवान गणेश को प्रसन्न करने का इससे अच्छा दिन नहीं है क्योंकि इस दिन अगर आप भगवान श्री गणेश पर सुपारी चढ़ाएं और रात्रि में गणेश प्रतिमा के आगे दीपक जलाकर रख दें तो आपको धन लाभ होता है.
एक चम्मच दूध और सिक्का :
धन लाभ के लिए अमावस्या की रात में एक और उपाय किया जा सकता है मान्यता है कि आवश्य की रात को किसी कुएं में एक चम्मच दूध और ₹1 का सिक्का डालें तो इस से भी धन लाभ लगेगा.
Phirbhi.in दी गई जानकारी पर यह दावा नहीं करता है कि यह पूर्णता सत्य व सटीक है तथा इन्हें अपनाने से आपको अपेक्षित परिणाम मिलेंगे. इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.