सीताबाई महाविद्यालय को ‘अ’ श्रेणी मानांकन प्राप्त

स्थानीय दि बेरार जनरल एज्युकेशन सोसायटी द्वारा संचालित पश्चिम विदर्भ की सबसे पुरानी नामचिन साताबाई कला, वाणिज्य व विन्यान महाविद्यालय को दि 27 नवंबर 2017 को राष्ट्रिय मुल्यांकन और अधिस्वितकूती परिषद (नँक) द्वारा ‘अ’ श्रेणी देकर गौरव किया गयानइस महाविद्यालय का नँक द्वारा दो बार मुल्यांकन किये जाने के बाद तिसरी बार मुल्यांकन कर नँक ने पुरी कि है

Sitabai Mahavidyalaya

राष्ट्रीय स्तरपर महाविद्याल्य की गुणवता ठहराने के लिये युजीसी नँक इस स्वायत्त संस्था द्वारा विविध विद्यापीठ तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयो का मुल्यांकन किया जाता है. महाराष्ट्र राज्य शासनने भी सभी विद्यापीठो का तथा उनसे संलग्नित महाविद्याल्यो को नँक समिती द्वारा मुल्यांकन करने का अनिवार्य किया है.

मुल्यांकन के इस तिसरी फेरी मे नँक द्वारा ‘अ’ श्रेणी का मानांकण मिलने से छात्र, शिक्षक, शिक्षेकेतर कर्मचारी वर्ग व व्यवस्थापनद्वारा खुशि व्यक्त कि जा रही है. यह श्रेणी मिलने के लिये बीजीई सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.आर बी हेडा और मानद सचिव अँड. मोतीसिंहजी मोहता, सभी पदाधिकारी व कार्यकारीनी तथा सीताबाई महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर डी सिकती आयक्युएसी के समन्वयक प्रा.डॉ.दिनकर उंबरकर , प्रा.डॉ.भारती पटनायक व सभी शिक्षक शिक्षेकेत्तर कर्मचारी और छोत्रो ने विषेश प्रयास करने का सोसायटी के अध्यक्ष डॉ.आर डी बी हेडा तथा संस्था के मानद सचिव अँड. मोतिसिहजी मोहता ने बताया हैं.

[स्रोत- शब्बीर खान]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.