सलमान खान इस समय बॉलीवुड के सबसे कामयाब एक्टर में एक है, प्रभु देवा के द्वारा डायरेक्ट की गयी फिल्म ‘वांटेड’ में सलमान ने ऐसी एक्टिंग की फिर उसके बाद अज तक उनकी कोई भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई. इस फिल्म से सलमान का करियर आज उन ऊँचाइयों पर है, जहाँ पहुचना किसी भी एक्टर के इतना आसान नहीं होता है. इस महीने सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ रिलीज़ होने वाली है और सलमान के फैन्स इस फिल्म का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहें है. लेकिन इन बातों के अलावा आपको हैरान करने वाली बात यह है की क्या आप सलमान खान की उन फिल्मों के बारें में जानते है. जो आज तक रिलीज़ नहीं हुई.
राम: वैसे तो सलमान खान की बात करें तो उन्होंने कई हिट तो कई फ़िल्में फ्लॉप भी दी है. ‘प्यार किया तो डरना क्या’ और ‘हेल्लो ब्रदर’ जैसी कामयाब फ़िल्में सलमान के भाई सोहेल खान ने बतौर डायरेक्टर डायरेक्ट की थी. लेकिन इस बात को बहुत कम ही जानते है कि सोहेल इस फिल्म ‘राम’ को भी अपने भाई सलमान के साथ करने वाले थे, इतना ही नहीं इस फिल्म के पूजा भट्ट और अनिल कपूर को कास्ट किया गया था. लेकिन बीच में कुछ प्रॉब्लम की वजह से इस फिल्म को शुरू होने से पहले ही बंद करना पड़ गया. हालांकि इस फिल्म को शुरू करने की पूरी तैयारियां हो चुकी थी.
दस: इस फिल्म का निर्देशन मुकुल एस आनंद कर रहें थे. इस फिल्म के लिए मुकुल ने सलमान ख़ान और संजय दत्त दोनों को कास्ट किया था. हालांकि यह फिल्म तो नहीं बन पाई लेकिन आपके इस फ़िल्म का एक गीत ‘सुनो गौर से दुनिया वालों..’ अपने ज़रूर सुना होगा. इस फिल्म ना बाने का कारण इस फिल्म के डायरेक्टर मुकुल एस आनंद की अचानक हुए निधन से यह फ़िल्म पूरी नहीं हो सकी.
ऋण: फिल्म ‘मैने प्यार किया’ के हिट होने के बाद सलमान और भाग्यश्री दोनों को इस फिल्म के लिए कास्ट किया गया था. लेकिन भाग्यश्री की शादी होने के कारण इस फिल्म का नाम फिर कभी नहीं लिया गया.
दिल है तुम्हारा: इस फिल्म में मिनाक्षी शेषाद्रि, सलमान खान और सनी देओल को कास्ट किया जाने वाला था. हालांकि इस फिल्म को शूटिंग भी शुरू हो गयी थी. लेकिन इस फिल्म को राजकुमार संतोष डायरेक्ट कर रहे थे. लेकिन राजकुमार को फिल्म बरसात मिलने की वजह से इस फिल्म को बीच में ही रोक दिया.
[इसे भी पढ़ें- सलमान की फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ का गाना हुआ रिलीज़, सलमान के छलके आंसू, देखे वीडियो]
ऐ मेरे दोस्त: बता दें इस फिल्म ‘ऐ मेरे दोस्त’ में सलमान खान और अरबाज़ ख़ान को कास्ट किया जाने वाला था. लेकिन बाद में दोनों भाइयों को पहली बार 1998 में आई फ़िल्म ‘प्यार किया तो डरना क्या’ में देखा गया. फ़िल्म में सलमान-अरबाज़ के अलावा करिश्मा कपूर और दिव्या भारती लीड रोल में थे. लेकिन एक हादसे में दिव्या भारती की मौत होने के कारण इस फिल्म को एक गाने के शूट होने के बाद ही इस फिल्म को बीच में ही रोकना पड़ा.
आंख मिचोली: बता दें सलमान ने पहली बार फिल्म ‘जुड़वा’ में डबल रोल निभाया था. लेकिन इस फिल्म ‘आंख मिचोली’ में दुबारा डबल रोल नहीं करना चाहते थे. इसलिए उन्होंने इस फिल्म को करने से माना कर दिया था. हालांकि यह फिल्म अनीज बज़्मी के निर्देशन में बनने वाली थी. लेकिन काफी दिनों बाद सलमान ने अनीज बज्मी के साथ ‘नॉ एंट्री’ जैसी हिट फिल्म की थी.