बॉलीवुड के रोमांस किंग शाहरुख खान अपनी फिल्म का प्रमोशन काफी अलग तरह से कर रहें है. वैसे बता दें इस फिल्म का प्रमोशन कुछ आयुष्मान खुराना की फिल्म मेरी प्यारी बिंदु ने भी किया था उस फिल्म के एक के बाद एक नए ट्रेलर हमारे बीच आये थे. वैसे शाहरुख खान की फिल्म ‘जब हैरी मेट सजल’ के दो मिनी ट्रेलर अब हमारे बीच आ चुके है. एक बार फिर से शाहरुख इस फिल्म अपने रोमांस का जलवा भिखेरने को तैयार है और उनका साथ देंगी बॉलीवुड की बोल्ड एंड हॉट अदाकारा अनुष्का शर्मा. जी हाँ इस ट्रेलर को देखकर यह बात तो साफ़ हो गयी है इस फिल्म में अनुष्का एक वकील है जो शाहरुख से ऐसा एग्रीमेंट साइन करवा रहीं है, जिसमे ये लिखा हुआ कि, अगर गलती से दोनों में सेक्स हो जाता है तो शाहरुख़ को किसी भी तरीके का कोई खर्चा देने की ज़रूरत नहीं है. अगर यकीन ना आये तो आप खुद भी वीडियो देख सकते है.
[ये भी पढ़े : शाहरुख खान और अनुष्का शर्मा की अपकमिंग फिल्म का टाइटल होगा ‘जब हैरी मीट सेजल’ का पोस्टर भी हुआ रिलीज़]
अब बात करें इस फिल्म के पहले मिनी ट्रेलर की तो इस ट्रेलर में शाहरुख खान यह कहते हुए नजर आ रहें है कि, उनका केरिक्टर ख़राब है, इसके बाद वो कहते है की लड़कियों के मामले में केरिक्टर सही नहीं है, उनका कहना है की वो लड़कियों को गन्दी नजर से देखते है. शाहरुख कहते है चीप हूं में चीप….. इसके बाद अनुष्का बोलती है तुम मुझे यह सब डराने के लिए कह रहे हो. इस ट्रेलर में सिर्फ इतना ही है. ट्रेलर को देखकर यह कहा जा सकता है इस फिल्म काफी मस्ती और रोमांस होने वाला है. यही कारण भी है की दोनों स्टार्स के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहें है. बता दें शाहरुख की यह अनुष्का से यह तीसरी फिल्म है जिसमे दोनों एक साथ काम कर रहें है. अनुष्का ने अपनी फिल्म भी ‘रब ने बना दी जोड़ी’ भी शाहरुख के साथ की थी. इसके उन्होंने दोनों ‘जब तक है जान’ में एक साथ काम किया था.
बता दें इस फिल्म का निर्देशन इम्तियाज अली ने किया है. हालांकि शाहरुख और इस फिल्म के डायरेक्टर इम्तियाज अली दोनों कल इंडिया और पाकिस्तान के बीच हुए मैच के दौरान भी अपनी फिल्म का प्रमोशन किया था. यह फिल्म इस साल 4 अगस्त को रिलीज़ होगी. वैसे आपको इस फिल्म के ये दोनों मिनी ट्रेलर कैसे लगे, हमे अपनी राय जरुर दें.