नेशनल एडवेंचर एकेडमी जयपुर द्वारा चलाया जा रहा सात दिवसीय आवासीय कैंप

नेशनल एडवेंचर एकेडमी जयपुर द्वारा चलाया जा रहा सात दिवसीय आवासीय कैंप युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान के विभिन्न जिलों (अजमेर, जयपुर, भरतपुर, अलवर, दौसा, सीकर, टोंक, धौलपूर) से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक एवं यूथ सदस्यों ने नेशनल एडवेंचर एकेडमी जयपुर कैंप में भाग लिया.Adventure Campजिसमें कल सुबह से लेकर शाम तक गतिविधियां सुचारु रुप से चलती रही सबसे पहले कमांडो नेट को पार करना, वी ब्रिज तथा वर्मा ब्रिज को पार करते हुए Commando टायर नेट को पार किया गया यह गतिविधि होने के बाद फील्ड में फ्लाइंग फॉक्स गतिविधि करवाने हेतु इसके इंस्ट्रूमेंट के बारे में विस्तार से सर श्रीमान हिमांशु जी भाटी (नागौर)ने जानकारी दी एवं फ्लाइंग फॉक्स का बेस बनाया.Adventure Campउसके बाद कैंप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी एक-एक करके कम से कम ढाई सौ फीट ऊंचाई से फ्लाइंग फॉक्स के जरिए नीचे उतरने का अभ्यास किया जो हिमांशु जी भाटी सर के सानिध्य में सफलतापूर्वक पूर्ण हुआ एवं प्रतिभागियों मैं से आधे प्रतिभागियों को वैली क्रासिंग सिखाई गई शेष बचे प्रतिभागी इस गतिविधि मैं आज भाग लेंगे यह एकेडमी एक साधारण एकेडमी नहीं है.Adventure Camp

यह एकेडमी राजस्थान के ऐसे भावुक युवा जो सबसे पहले राजस्थान से माउंट एवरेस्ट पर्वतारोहण किया था उनकी अकेडमी है जिनका नाम है श्रीमान गौरव जी शर्मा सर यह हमारा सौभाग्य है कि हम एक प्रतिभावान राजस्थान के गौरव मनुष्य के सानिध्य में एडवेंचर कोर्स कर रहे हैं मैं उनका दिल से आभार प्रकट करता हूं और शाम को 7:30 बजे गौरव जी सर की पर्वतारोहण करते हुए फिल्म का प्रदर्शन प्रोजेक्ट लगाकर किया गया जिससे हमारे हौसले और बुलंद हो गए.

जयंत जी सर ने हमारे हौसलों को 2 दिन से लगातार ऊंचाइयां प्रदान करने का कार्य किया इनका भी हार्दिक आभार…नेशनल एडवेंचर एकेडमी जयपुर राजस्थान के प्रथम माउंट एवरेस्ट पर्वतारोही श्रीमान गौरव जी शर्मा.

[स्रोत- धर्मी चंद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.