दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के अंतर्गत संचालित कौशल विकास प्रशिक्षण नैंसी स्किल सेंटर लखीसराय में मंगलवार को जीविका कार्यालय के ऊपर चलने वाले कौशल प्रशिक्षण केंद्र पर द्द्तीय बैच के विद्यार्थियों का आन्तरिक परीक्षाफल घोषित किया गया ।
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार एवं जीविका, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार के निर्देशन में N.S.T.I द्वारा दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना के अंतर्गत लखीसराय केंद्र पर कौशल प्रशिक्षण लेने वाले सभी छात्र/छात्रा को जैसे ही मालूम हुआ की हमारे बैच का परीक्षा फल घोषित कर दिया गया हैं । विद्यार्थियों में ख़ुशी का माहोल बन गया ।
सभी छात्र एवं छात्रा रिजल्ट देखने के लिए लाइन में खड़े हो गए । जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त द्दुतिये बैच के श्रवण कुमार, दूसरा स्थान पर शानू कुमार, एवं तीसरे स्थान पर जुली कुमारी ग्रामीण विकास मंत्रालय (एमओआरडी) ने 25 सितंबर 2014 को दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (डीडीयू-जीकेवाई) अंत्योदय दिवस की घोषणा की। डीडीयू-जीकेवाई राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) का हिस्सा है, जो दोहरे उद्देश्यों के साथ कार्यरत है ।
ग्रामीण गरीब परिवारों की आय में विविधता जोड़ने और ग्रामीण युवाओं की करियर आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए। डीडीयू-जीकेवाई गरीब परिवारों से 15 से 35 साल की उम्र के बीच ग्रामीण युवाओं पर विशिष्ट रूप से केंद्रित है। केंद्र पर मौजूद प्रणय रंजन कुमार (स्टेट हेड), अंशु कुमार(सेंटर इंचार्ज), चन्दन कुमार(ट्रेनर), कुमार गौरव, ऋचा सितांशु, राजेश कुमार, अस्मिता कुमारी, राजू कुमार एवं समस्त नैंसी लखीसराय टीम काजल कुमारी, श्रवण कुमार, सनी कुमार, राधा कुमारी, प्रियंका कुमारी, राज मणि कुमारी, पूजा कुमारी, जुली कुमारी, नेहा कुमारी, विकाश कुमार, लाल मोहन कुमार, पवन कुमार, प्रवीन कुमार, सूरज कुमार ।
[स्रोत- राजू कुमार]