करीब 187 साल से बृहस्पति ग्रृह पर अपनी पैनी नजर गढ़ाए नासा के वैज्ञानिको को अब सफलता मिली है. सालभर से सौरमंडल के सबसे बड़े ग्रह बृहस्पति का चक्कर लगा रहे नासा के अंतरिक्ष यान ‘जूनो’ ने बड़ी सफलता हासिल की है. नासा ने बताया कि उसने जूनो यान द्रारा सफलतापूर्वक बृहस्पति के लाल धब्बे (ग्रेट रेड स्पॉट) के करीब से उड़ान भरी है.
अपने बयान मे बताया कि सोमवार को अतरिक्ष यान जूनो विशालकाय ग्रेट रेड स्पॉट से लगभग 5,600 मील उपर की दूरी से गुजरा.
साथ ही वैज्ञानिको ने बताया कि रेड स्पॉट से गुजरते समय जूनो के सभी उपकरण और कैमरे सही तरह से काम कर रहे थे. नासा के एक वैज्ञानिक स्कॉट बोल्टन का कहना है कि सिर्फ वैज्ञानिक ही नही, लोग भी रेड स्पॉट को लेकर काफी उत्सुक है.
आपको बता दें कि बृहस्पति का लाल धब्बे जिसे हम ‘ग्रेट रेड स्पॉट’ के नाम से भी जानते है, एक भयंकर तूफान है. ग्रेट रेड स्पॉट नाम का यह तूफान 16,000 किलोमीटर में फैला है. जो करीब 350 साल से बृहस्पति ग्रृह पर बना हुआ है.