सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान इस समय बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर वैसे ही चर्चा में है. अब इसके बाद इस सारा की तस्वीर ने माहोल और भी गर्म कर दिया है. उनकी यह तस्वीर टीवी प्रोडूसर विकास गुप्ता के साथ है. बता दें इस तस्वीर को विकास ने ही अपने instagram पर शेयर की है. जबसे यह तस्वीर आई है तभी से यह तस्वीर शेयर होने के साथ-साथ वायरल भी हो रही है. विकास ने सारा की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करने के साथ एक मैसेज भी दिया है, उन्होंने कहा है, “अपना वीकेंड मैरियट होटल में मना रहा हूं. अपनी पुरानी फ्रेंड सारा से मुलाकात हुई. यहां मेरा बहुत अच्छा समय गुजरा. यहां पर स्विमिंग, मीटिंग्स और डिनर करके मजा आया. कुछ समय अकेले में गुजार कर भी बड़ा सुकून मिला.” हालांकि उन्होंने इस तस्वीर को डिलीट भी कर दिया है.
बता दें इससे पहले भी हालही में सारा की एक और तस्वीर अनिल कपूर के हर्षवर्धन के साथ आई थी. जिसमे दोनों को डिनर करते हुए स्पॉट किया गया था. अब बात करें सारा की तो बिकनी में उनकी यह पहली तस्वीर नहीं है जो हमारे बीच आई है. इस तस्वीर में सारा ने ब्लैक और वाइट स्ट्रिप की बिकनी पहनी हुई है और उनके साथ विकास भी खड़े हुए है. इससे पहले भी विकास और सारा को एक होटल में स्पॉट किया गया था. बता दें सारा की माँ यानि अमृता सिंह कुछ दिनों पहले यह भी कहा था, की सारा अपनी पहली में अपनी बॉडी से नहीं अपनी एक्टिंग से नाम कमायें. उन्होंने सारा को बिकनी पहनने से साफ़ मना कर दिया था.
ख़बरों की माने तो यह भी सुनने में आया था की सारा शाहिद कपूर के भाई इशान खट्टर को डेट कर रही थी. इसके अलावा खबर यह भी है की सारा अली खान सलमान खान के जीजा आयुष के साथ डेब्यू कर सकती हैं. सारा करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने जा रही है. आपको सारा अली खान की यह तस्वीर कैसी लगी हमे अपनी राय जरुर दें.
















































