इस साल सलमान खान की आगामी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ रिलीज़ होगी। इस फिल्म में सलमान खान और कटरीना कैफ की जोड़ी देखने को मिलेगी।
इस साल सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ आने वाली है। खबरों के मुताबिक सलमान ने फिल्म की शूटिंग की तैयारी में लग गए है। इस फिल्म में कटरीना कैफ सलमान खान के अपोजिट देखने को मिलेंगी। यह फिल्म साल 2012 में आई ‘एक था टाइगर’ का सीक्वल होगी। हालांकि इस फिल्म की जानकारी अली अब्बास ज़फर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पहले ही शेयर कर दी थी। उन्होंने फिल्म की शूटिंग जीरो फ्रीजिंग लोकेशन में शुरू होगी यह भी बताया था।
सलमान खान ने इस फिल्म के लिए 17 किलो तक वजन घटाया है। सलमान खान इस फिल्म की शूटिंग 15 मार्च से शुरू करने वाले हैं। इससे पहले भी सलमान खान ने अपनी फिल्म सुल्तान के लिए अपना वजन बढ़ाया था। सुल्तान फिल्म में उन्होंने एक पहलवान होने की भूमिका निभाई थी। सलमान अपनी फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ के लिए खूब पसीना निकाल रहे है और बेहतर डाइट भी फॉलो कर रहें हैं| जिससे की वों इस किरदार में फिट हो सके।
मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आने वाले हैं। जिसका हम अनुमान भी नहीं लगा सकते है। आपको बता दें फिल्म ‘एक था टाइगर’ की कहानी भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के आगे पीछे ही बुनी गयी है।
इस फिल्म में कटरीना कैफ लीड रोल में नजर आने वाली है। इससे पहले भी सलमान और कटरीना काफी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं, दोनों मैंने प्यार क्यों किया, युवराज, पार्टनर जैसी कई फिल्मों में एक साथ देखने को मिल चुके है। हालांकि इससे पहले सलमान अपनी फिल्म सुल्तान में अली अब्बास ज़फर के साथ काम कर चुके हैं। सुल्तान फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धूम भी मचाई थी। दोनों के फेन्स को सलमान और कटरीना की जोड़ी एक बार फिर देखने को मिलने वाली है।