सचिन की फिल्म ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ का ट्रेलर हुआ रिलीज़, देखे वीडियो!

Sachin's film 'Sachin A Billion Dreams' trailer released, watch video

सचिन तेंदुलकर की बायोपिक ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ के ट्रेलर का उनके फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे है और आख़िरकार ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. जैसे ही ट्रेलर उनके फैन्स के बीच आया तभी से वायरल भी हो गया है. 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग अब तक देख चुके है उनकी बायोपिक ‘सचिन ए बिलियन ड्रीम्स’ के ट्रेलर सचिन को, ट्रेलर लॉन्च के मौके पर सचिन भावुक होते हुए नज़र आए. सचिन को क्रिकेट का भगवान भी कहा जाता है. एक अलग मुकाम तक सचिन ने क्रिकेट को पहुचाया है. महज 2 मिनट 13 सेकंड के इस ट्रेलर में सचिन के बचपन से लेकर जवानी तक की पूरी झलक देखने को मिली है. इस ट्रेलर के जरिये सचिन ने यह भी बताया है की कैसे उन्होंने खुद को क्रिकेट खेलने के काबिल बनाया और कैसे उन्होंने यह फैसला लिया.

बता दें कि महज 16 साल की उम्र में सचिन ने खुद को क्रिकेट खेलने के काबिल बनाया और इंडियन क्रिकेट टीम में अपनी जगह भी बनाई. सचिन ने अपने जीवन का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ खेला था. सचिन दाएं हाथ के बल्लेबाज है. उन्होंने अपने जीवन में कई ऐसे रिकार्ड्स बनाये है, जिन्हें तोड़ना किसी के लिए भी इतना आसान नहीं होगा. सचिन ने 100 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाएं है. सचिन ने इस ट्रेलर के जरिए यह भी बताया है की जब वो 10 साल के थे, तब भारत ने 1983 में विश्व कप जीता था. तभी से उनका विश्व कप जीतने का सपना था. दो अप्रैल, 2011 को उनका यह सपना पूरा हुआ.

इस फिल्म के निर्देशक जेम्स एरिस्किन है और फिल्म को रवि बागचंडका ने प्रोडूस किया है. इस को म्यूजिक देने वाले कोई और नहीं बल्कि नेशनल अवार्ड जीतने वाले खुद ए आर रहमान ने दिया है. इससे पहले भी कई महान खिलाड़ियों की जीवन पर आधारित फिल्में बनाई गई हैं. जैसे मिल्खा सिंह, महेंद्र सिंह धोनी और मैरी कॉम आदि. सचिन इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाते नजर आएँगे. यह फिल्म 26 मई, 2017 को रिलीज़ होगी. आपको सचिन कि इस फिल्म का ट्रेलर कैसा लगा हमे अपनी राय जरुर दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.