रोहित शर्मा ने कहा, मुझे उम्मीद है मैं वनडे मैचों में 300 रन बना पाउँगा

क्रिकेट अनिश्चितताओं का खेल है यह हम सभी जानते हैं किसी भी रिकॉर्ड को बनाना और तोड़ना मुश्किल जरूर होता है परन्तु नामुमकिन नहीं होता एक समय था जब वनडे क्रिकेट में एक खिलाड़ी को 200 रन बनाना किसी सपने से कम नहीं लगता था. परन्तु अब धीरे-धीरे यह सपना सच में बदल गया अब तक 5 बल्लेबाज वनडे मैचों में दोहरा शतक लगा चुके हैं. इनमें सबसे पहला नाम मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का नाम आता है जिन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे पहले वनडे में दोहरा शतक जमाया था सचिन ने नाबाद 200 रन की पारी खेली थी.Rohit Sharma Indian Bestman

उसके बाद भारत के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल ने वनडे मैचों में दोहरा शतक जमाया इतना ही नहीं भारत के वर्तमान सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इनसे भी आगे बढ़कर वनडे मैचों में 2 दोहरे शतक जमाए हैं पहला दोहरा शतक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013 में बनाया था, जबकि 2014 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ वनडे का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 264 रन बनाया था. रोहित शर्मा के द्वारा बनाए गए 264 रन वनडे क्रिकेट का अब तक का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है.

रोहित शर्मा ने एक इंटरव्यू के दौरान अपने दोनों दोहरे शतक के बारे में चर्चा की जब उनसे पूछा गया कि तिहरा शतक आपके बल्ले से कब आ रहा है, इस पर रोहित शर्मा ने कहा कि वनडे मैचों में इतना बड़ा स्कोर करना बहुत मुश्किल काम है. मुझे यह उम्मीद है कि मैं वनडे मैचों में 300 रन बना सकता हूँ ऐसा मुझसे बहुत सारे क्रिकेट फैंस भी पूछते हैं कि आप 300 रन कब बना रहे हैं तो मैं हमेशा उन्हें एक ही जवाब देता हूँ कि आप अपना प्यार और सपोर्ट इसी तरह देते रहें मैं एक दिन जरूर तिहरा शतक बनाऊंगा और मुझे विश्वास है कि मैं इस काम को कर सकता हूँ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.