भारत और श्रीलंका के बीच 5 मैचों की एक दिवसीय सीरीज में आज श्रीलंका ने भारत को 237 रनो का लक्ष्य दिया जो भारत की शुरुआत को देख लग रहा था कि 40 ओवर तक भारत आज भी जीत दर्ज कर लेगा. मगर भारत की ओर से जैसी शुरुआत रही वैसा मध्यम क्रम के खिलाडियों का साथ नहीं मिला.
भारत की ओर से शुरूआती बल्लेबाजी करने आये शिखर धवन और रोहित शर्मा में काफी धमाकेदार पारी खेली और भारत को एक अच्छी शुरुआत दी. शिखर धवन ने 50 गेंदों का सामना कर 6 चौंको और 1 छक्के की मदद से 49 रनों की धमाकेदार पारी खेली. साथी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी अपने बल्ले का पूरा पराक्रम दिखाया और 45 गेंदों में 5 चौंको और 3 छक्कों की मदद से 54 रनों का योगदान दिया.
6 ओवर में गिरे 7 विकेट
भारत की ओर से पहला विकेट 15.3 में 109 रनों पर रोहित शर्मा का गिरा. रोहित के आउट होने बाद भारत की स्तिथि तू चल मैं आया की बन गयी. विकेट पतन कुछ इस प्रकार रहा
109-1 (रोहित शर्मा, 15.3),
113-2 (शिखर धवन, 16.3),
114-3 (केदार जाधव, 17.1),
118-4 (विराट कोहली, 17.3),
119-5 (लोकेश राहुल, 17.5),
121-6 (हार्दिक पंड्या, 19.3),
131-7 (अक्षर पटेल, 21.5)
भारत की ओर मध्यम क्रम का कोई भी बल्लेबाज पारी को नहीं सम्भाल पाया और भारत की पारी लड़खड़ा गयी. भारत के पूर्व कप्तान और भुवनेश्वर कुमार अभी मैच को जीतने के लिए पूर्ण संघर्ष कर रहे हैं. महेंद्र सिंह धोनी 67 गेंदों का सामना कर 43 रनों पर खेल रहे हैं और भुवनेश्वर कुमार 77 गेंदों का सामना कर 51 रनों पर खेल रहे हैं.
अकिला दनंजय ने चटकाएं 6 विकेट
श्रीलंका के गेंदबाज अकिला दनंजय ने अपनी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 9 ओवर में 48 रन देकर 6 विकेट चटकाएं.