ग्राहकों को लुभाने के लिए प्रत्येक टेलीकम्युनिकेशन कंपनी नए नए प्लान पेश कर रही है इन प्लान में वैलिडिटी से लेकर हाई स्पीड डाटा तक शामिल है. टेलीकॉम सेक्टर में खलबली मचा देने वाली रिलायंस जियो कंपनी ने हाल ही में अपने प्लांस में बदलाव किया था बदलाव के साथ-साथ जियो ने अपने कुछ प्लान और भी सस्ते कर दिए हैं. आज हम बात करेंगे 100 रुपए से कम के प्लान की. जिसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ-साथ अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा भी मिल रही है.₹100 से कम कीमत में रिलायंस जियो के पास तीन प्लान उपलब्ध है. आइए बात करते हैं तीनों प्लान की-
₹19 का प्लान: रिलायंस जियो के ₹19 वाले प्लान में आपको अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ साथ 20 मैसेज की सुविधा दी जा रही है. मगर अनलिमिटेड इंटरनेट की सुविधा के साथ-साथ कंपनी की एक शर्त है कि आप हाई स्पीड डाटा 0.15GB ही इस्तेमाल कर सकते हैं इसके बाद हाई स्पीड डाटा की लिमिट खत्म हो जाएगी मगर आपका इंटरनेट 64Kbps की स्पीड से जारी रहेगा और इस प्लान की वैधता 1 दिन है.
[ये भी पढ़ें: जानिए कैसे अपने कंप्यूटर पर पोर्न वेबसाइट को ब्लॉक करें]
₹52 का प्लान: अगर आप केवल 1 सप्ताह के लिए अनलिमिटेड इंटरनेट और अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपके लिए यह प्लान बहुत ही शानदार है क्योंकि इसमें आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और इंटरनेट के साथ साथ 70 मैसेज भेज दिए जा रहे हैं. इस प्लान में भी रोजाना हाई स्पीड डाटा की लिमिट 0.15GB रहेगी और हाई स्पीड डाटा खत्म होने के बाद आप 64Kbps के अनलिमिटेड डाटा का लाभ उठा सकते हैं.
[ये भी पढ़ें: जियो ने ग्राहकों को कैशबैक देने के लिए बढ़ाया एक और दिन]
₹98 का प्लान: इस प्लान के तहत ग्राहक को रोजाना हाई स्पीड डाटा इस्तेमाल करने के लिए 0.15GB डाटा ही मिलेगा उसके बाद 19 और 52 रुपय वाले प्लान की तरह सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं इस प्लान की वैधता 14 दिन है और 140 मैसेज भी आपको दिए जाते हैं.
अगर आप ₹100 से ज्यादा का रिचार्ज कराना चाहते हैं तो ₹399 रुपय के दमदार प्लान अपना सकते हैं जिसमें अगर आप 16 जनवरी 2018 तक 399 या उससे अधिक का रिचार्ज करते हैं तो आपको हैप्पी न्यू ईयर ऑफर के तहत आपको 3,300 का कैशबैक भी प्राप्त होगा.