सोशल मीडिया में विख्यात WhatsApp ने हाल ही में अपडेट देते हुए कुछ फीचर में बड़ा बदलाव किया है. आजकल सुर्खियों में WhatsApp पेमेंट ही छाया हुआ है मगर यह बदलाव WhatsApp पेमेंट से बिल्कुल भी जुड़ा हुआ नहीं है, जो विजय शेखर शर्मा को इस से डरना चाहिए.आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp ने इस अपडेट में डिलीट फॉर एवरीवन फीचर का टाइम बढ़ाया है. जी हां डिलीट फॉर एवरीवन अभी तक 7 मिनट के लिए ही काम करता था मगर हाल ही में दिए गए अपडेट के अनुसार यह 1 घंटे तक के सेंड किए हुए मैसेज को डिलीट करने की क्षमता रखता है.
WhatsApp के बीटा वर्जन 2.18.69 में सेंड किए गए मैसेज को 68 मिनट तक डिलीट करने की सुविधा है हालांकि अभी यह सुविधा केवल Android के लिए ही है जल्द ही यह सुविधा Apple के लिए भी जारी कर दी जाएगी.
[ये भी पढ़ें: मार्च से भारत के 91 फीसदी मोबाइल वॉलेट हो जाएंगे बंद, RBI जल्द लेगा फैसला]
WhatsApp के नए बीटा वर्जन में स्टीकर में भी बदलाव किए गए हैं. अगर आप रिकॉर्डिंग करते समय अंगूठे में दर्द महसूस करते हैं तो इसका इलाज भी WhatsApp इस अपडेट में देने वाला है आपकी जानकारी के लिए बता दें कि WhatsApp जल्द ही रिकॉर्डिंग बटन को लॉक करने की सुविधा भी देने वाला है.
[ये भी पढ़ें: 1 जुलाई से आपका मोबाइल नंबर हो जाएगा 13 अंकों का]
इसके अलावा इस वर्जन में फेक न्यूज़ की नाक में भी नकेल कसी जाएगी. हालाँकि है सुविधाएं अभी पूरी तरह से उपलब्ध नहीं है मगर जल्द ही आप इन सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.