दुर्ग : कलेक्टर द्वारा अखबार में प्रकाशित खबर पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए कार्यवाही के निर्देश देने के दो घंटे के भीतर ही अम्लेश्वर निवासी श्रीमती बालबच्ची देवी का अंत्योदय राशन कार्ड बन गया है । एक स्थानीय अखबार में प्रकाशित खबर को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर उमेश कुमार अग्रवाल ने इस संबंध में तत्काल पाटन क्षेत्र के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को कार्यवाही के निर्देश दूरभाष पर दिए थे ।
ग्राम पंचायत अम्लेश्वर निवासी श्रीमती बालबच्ची देवी को लम्बे समय से राशन कार्ड जारी नहीं हो पाया था । पति सुमेश्वर प्रसाद की कुछ साल पहले मृत्यु हो जाने पर अपनी तीन बेटियों सहित परिवार के पालन पोषण की पूरी जिम्मेदारी श्रीमती बालबच्ची देवी पर आ गई थी । ग्राम पंचायत द्वारा श्रीमती श्रीमती बालबच्ची देवी को राशन कार्ड जारी करने के लिए ग्राम सभा में प्रस्ताव भी पारित कर दिया गया था ।
गरीब श्रीमती बालबच्ची देवी का राशन कार्ड नहीं बनने की खबर अखबार में प्रकाशित होने पर कलेक्टर श्री अग्रवाल ने तत्काल राशन कार्ड बनाने के निर्देश स्थानीय खाद्य अधिकारियों और पाटन क्षेत्र के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी को दिए । जिस पर कार्यवाही करते हुए विभाग द्वारा श्रीमती बालबच्ची देवी को विशेष कमजोर समूह परिवार श्रेणी में मानते हुए अंत्योदय अन्न योजना के तहत गुलाबी राशन कार्ड जारी कर दिया गया है ।
अब श्रीमती बालबच्ची देवी को इस राशन क्रमांक 73020427801446 के जरिए ग्राम पंचायत अम्लेश्वर की उचित मूल्य की दुकान से हर महीने एक रूपए किलो की दर से 35 किलो चांवल मिल सकेगा । इस राशन कार्ड के माध्यम से बालबच्ची देवी को दो किलो अमृत नमक भी प्रतिमाह निःशुल्क मिलेगा । इसके साथ ही राज्य शासन की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत समय-समय पर निर्धारित अन्य वस्तुओं जैसे-शक्कर, कैरोसिन आदि भी निर्धारित दर पर मिल सकेगा ।
पाटन के अनुविभागीय राजस्व अधिकारी ने बताया कि श्रीमती बालबच्ची देवी के साथ उनकी 22 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी खेरवार का नाम भी राशन कार्ड में शामिल किया गया है । दो अन्य बेटियों के आधार नंबर नहीं होने के कारण नाम नहीं जोड़ा जा सका है । इन दोनों बेटियों के आधार कार्ड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है । आधार कार्ड बनते ही इन दोनों बेटियों के नाम भी राशन कार्ड में जोड़ दिया जाएगा ।
[स्रोत- घनश्याम जी.बैरागी]