NDA द्वारा राष्ट्रपति पद के लिए उतरे गए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने 2 तिहाई से अधिक मतो से अधिक मत पाकर राष्ट्रपति पद को अपने नाम कर लिया है. ये तो सभी को मालूम था कि पड़ला किस पक्ष का भारी था. 25 जुलाई को भारत के 14 वें राष्ट्रपति के रूप के शपथ ग्रहण करेंगे.
उनकी इस जीत पर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य लोगो ने भी उनको बधाई दी. साथ ही ट्विटर पर 20 साल पहले कि और अभी की फोटो भी साझा किया. पूरी पार्टी में ख़ुशी का माहौल है. आपको बता दे कि 11 बजे से राष्ट्रपति चुनाव के वोटों की गिनती शुरू हुई थी और करीब 5 बजे तक गिनती समाप्त हुई और नतीजे सुचारु रूप से जारी कर दिए. वोटों की गिनती संसद भवन में हुई.
20 years ago and the present…always been a privilege to know you, President Elect. pic.twitter.com/IkhnOtYf8N
— Narendra Modi (@narendramodi) July 20, 2017
जिसमें सबसे पहले संसद भवन में पड़े वोटों को गिना गया , उसके बाद राज्यों से आई मतपेटियों के वोट गिने गए. आंकड़ों के हिसाब से एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को 2 तिहाई से जयदा मत प्राप्त हुए.
[ये भी पढ़ें : दलितो के अधिकारो की लड़ाई या फिर महज एक सियासी खेल]
अब आधिकारिक रूप से कोविंद के राष्ट्रपति बनने की घोषणा हुई उन्हें 25 जुलाई को नए राष्ट्रपति शपथ के तौर पर भारत के मुख्य नयायधीश के सामने शपथ लेनी पड़ेगी. जिसके बाद वह आधिकारिक रूप से भारत के महामहिम की गद्दी पर आसीन हो जायेंगे.
वही अगर मीरा कुमार की बात करे तो कोविद की ही तरह मीरा भी दलित समुदाय से सम्बन्ध रखती है . यह बड़े दलित नेता और भूतपूर्व रक्षा मंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं साथ ही यह विदेश सेवा की अधिकारी भी रह चुकी हैं. बिहार के सासाराम से जीतने वाली मीरा कुमार 15वीं लोकसभा की अध्यक्ष रह चुकी हैं. मीरा ने भी रामनाथ कोविंद को उनकी इस जीत पर बधाई दी.
रामनाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल पद से इस्तीफा देने के बाद ही राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पहुंचे. आख़िरकार भारत को नया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रूप में मिला.