रामनाथ कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में ली शपथ उनके गाँव में जश्न का माहौल

रामनाथ कोविंद ने भारत के सर्वोच्च पद यानी राष्ट्रपति के पद की शपथ ग्रहण की साथ ही साथ उन्होंने भारत के संविधान की रक्षा के लिए भी शपथ ली, शपथ ग्रहण समारोह में भारत के मुख्य न्यायाधीश जगदीश सिंह खेहर ने रामनाथ कोविंद को भारत के 14वें राष्ट्रपति पद की गोपनीयता और जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई.ramnath kovind oath 25 july

आपकी जानकारी के लिए बता दें 20 जुलाई को निर्णय हुआ था कि भारत के अगले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बनेंगे उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार मीरा कुमार को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया था, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपना कार्यकाल 24 जुलाई को पूरा किया उसके बाद उन्होंने भारत के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को उनके भविष्य की सफलता और देश की उन्नति के लिए शुभकामनाएं दीं.

शपथ ग्रहण समारोह में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा के अध्यक्ष सुमित्रा महाजन राज्यसभा के सभापति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री डॉक्टर मनमोहन सिंह भी शामिल थे शपथ ग्रहण समारोह के बाद नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को 21 तोपों के साथ सलामी दी गई.

रामनाथ कोविंद के गाँव कानपुर देहात में जश्न का माहौल बना हुआ है जैसे ही रामनाथ कोविंद ने भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली उसके बाद कानपुर देहात के लोगों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा ढोल गाजे-बाजे के साथ वह नाचने लगे और जश्न मनाने लगे.

शपथ ग्रहण करने के बाद रामनाथ कोविंद ने अपने पहले भाषण में कहा हम अलग-अलग जरूर हैं लेकिन हम एकजुट होकर अपने देश को आगे बढ़ाएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.