राजगढ़ (सादुलपुर) के राजकीय रेफरल अस्पताल में ब्लड स्टोर सेवा की पुनः शुरूआत हो गई है। जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. मनोज शर्मा एवं स्थानीय खंड चिकित्सा अधिकारी तथा रेफरल अस्पताल के प्रभारी डाॅ. हरकेश बुडानियां के साथ सेवानिवृत शिक्षा अधिकारी महिपाल सिंह पूनियां ने विधिवत उद्घाटन कर इस सेवा को पुनः शुरुआत किया है।
इस अवसर पर ब्लड स्टोर प्रभारी डाॅ. रूपेन्द्र शर्मा तथा सहयोगी मदन लाल एवं किरण देवी ने भी सहभागिता अदा की। काफी समय से बन्द पड़े ब्लड स्टोर में 50 यूनिट रक्त उपलब्ध रहेगा। इससे पूर्व सामाजिक का कार्यकर्ता सुमेर सिंह गुलपूरा तथा शहनाज अहमद के संयोजन में सीएमएचओ शर्मा तथा डाॅ. बुडानियां का स्वागत करते हुए ब्लड स्टोर को पुनः चालू करवाए जाने के लिए आभार व्यक्त किया गया।
डाॅ. सज्जनसिंह रोहिवाल सहित श्योराम भाटी, नरेन्द्र पूनियां, किशन भाकर, भंवरसिंह राजपूत, गोचाल शर्मा, कृष्ण जांगिड़ आदि ने भी स्वागत किया। आपात स्थिति में अन्य अस्पतालों को यहां से रक्त दिए जाने सुमेर सिंह की मांग पर शर्मा ने कहा कि ऐसा किया जाना फिलहाल संभव नहीं है, फिर भी इसके लिए सम्बन्धित उच्चाधिकारियों से दिशा निर्देश लेने के प्रयास किए जाएंगे।
जरूरतमन्द को रक्त उपलब्ध करवाए जाने की स्थिति को स्पष्ट करते हुए सीएमएचओ ने कहा कि आपात स्थिति के अलावा जिसे भी रक्त की आवश्यकता होगी, उसे बदले में रक्त देना होगा। यहा हम आपको बता दे कि रेफरल अस्पताल का ब्लड स्टोर काफी समय से बन्द पड़ा था, जिसे चालू करवाए जाने की जनता की पुरजोर मांग कर रही थी,जो आज पूरी हो गई है।
[स्रोत- विनोद रुलानिया]















































