महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की आज विराट जाहीर सभा महाराष्ट्र के थाना शहर में गडकरी रंगायतन के सामने तलावपाळी रोड सम्पन्न हुईं. राज ठाकरे की सभासे पूर्व ठाणे महानगरपालिका के महानगर क्षेत्र के अंदर से मनसे के बैनर मनसे के झंडे मनसे के पोस्टर उसको हटा देने की कार्रवाई ठाणे महानगरपालिका के अंदर की गई. राज ठाकरे के भाषण के बीच कई जगहों पर लाइट और केबल का कनेक्शन काटा गया.
संजय शिरोड्कर जी ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के सामने जाहिर सभा मे मनसे में प्रवेश किया राज ठाकरे ने उनके ठाकरी अंदाज में सरकार पे सवाल उठाये.
मुंबई में कुछ दिन पहले चर्चगेट स्टेशन के बाहर के मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे की सभा में फेरीवालोँसे पैदल यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए आवाज उठाई थी. उसकेबाद मनसे के फेरीवाले हटाव आंदोलन में शहरमें कई जगह आंदोलनकारी और फेरिवालों में झड्प हुईं थी इसमें हुईं पुलीस कारवाई पर उन्होंने सवाल उठाये.उन्होंने स्थानीक लोग और परप्रांतिय फेरीवालों के मुद्दोंपर स्थानीय नेता और प्रशासन पर आर्थिक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.
उन्होंने सारे भाषणंमें भाजपा और नरेंद्र मोदी पे प्रांतवाद जातिवाद का आरोप लगाया.नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभीयान पे सवाल उठाये. उन्होंने आख़िरमें स्थानीय मराठी लोँगो से अपीलकी हे कि महाराष्ट्र के विकास और मराठी माणुस के लिये सभी एकत्रित आये जाते जाते राज ठाकरेजी ने श्री राजू पाटील और श्री अभिजीत पानसे ईनकी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता पद पर और अविनाश जाधव इनकी थाना के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की
[स्रोत- धनवंत मस्तूद]