महाराष्ट्र के ठाणे शहर में राज ठाकरे की विराट जाहीर सभा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे की आज विराट जाहीर सभा महाराष्ट्र के थाना शहर में गडकरी रंगायतन के सामने तलावपाळी रोड सम्पन्न हुईं. राज ठाकरे की सभासे पूर्व ठाणे महानगरपालिका के महानगर क्षेत्र के अंदर से मनसे के बैनर मनसे के झंडे मनसे के पोस्टर उसको हटा देने की कार्रवाई ठाणे महानगरपालिका के अंदर की गई. राज ठाकरे के भाषण के बीच कई जगहों पर लाइट और केबल का कनेक्शन काटा गया.

Raj Thackeray

संजय शिरोड्कर जी ने मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे के सामने जाहिर सभा मे मनसे में प्रवेश किया राज ठाकरे ने उनके ठाकरी अंदाज में सरकार पे सवाल उठाये.

मुंबई में कुछ दिन पहले चर्चगेट स्टेशन के बाहर के मनसे के अध्यक्ष राज ठाकरे की सभा में फेरीवालोँसे पैदल यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए आवाज उठाई थी. उसकेबाद मनसे के फेरीवाले हटाव आंदोलन में शहरमें कई जगह आंदोलनकारी और फेरिवालों में झड्प हुईं थी इसमें हुईं पुलीस कारवाई पर उन्होंने सवाल उठाये.उन्होंने स्थानीक लोग और परप्रांतिय फेरीवालों के मुद्दोंपर स्थानीय नेता और प्रशासन पर आर्थिक भ्रष्टाचार का आरोप लगाया.

Raj Thackeray

उन्होंने सारे भाषणंमें भाजपा और नरेंद्र मोदी पे प्रांतवाद जातिवाद का आरोप लगाया.नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभीयान पे सवाल उठाये. उन्होंने आख़िरमें स्थानीय मराठी लोँगो से अपीलकी हे कि महाराष्ट्र के विकास और मराठी माणुस के लिये सभी एकत्रित आये जाते जाते राज ठाकरेजी ने श्री राजू पाटील और श्री अभिजीत पानसे ईनकी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता पद पर और अविनाश जाधव इनकी थाना के जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्ति की

[स्रोत- धनवंत मस्तूद]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.