हमारे देश के लिये मानसून एक जादुई घटना है। जादुई इसलिये क्योंकि मानसून के संग आने वाला बारिश का मौसम भले ही सिर्फ एक ऋतु के रूप में गिना जाता है मुंबई में सोमवार की शाम लोगों को बारिश और आंधी का सामना करना पड़ा .शाम 5.30 बजे ही ऐसा लगने लगा जैसे रात हों गयी है ।
जो की शहर के लिये असामण्य बात है । जोर से बारिश आने की वजह से ऐसा लग रहा था । की फिर से सावन चालू हों गया । जोर से बारिश आने की वजह से मुंबई के रोड साफ हों गये है। कई निचले भाग में पानी जमा हों गया । शहर में ट्रॅफिक और लोकल ट्रेन सेवा सामान्य रूप से चल रही है कोई देर की ख़बर नही अगले 24 घंटों तक ओखी चक्रीवात का असर रहेगा ।
मुंबई में जोरदार बारिश होने की सम्भावना है सागरी तट 2 से 6 किमी ऊंचाई तरंगों की संभावना है ऐसा कोलाबा मौसम विभाग ने बताया है । ओखी तूफान मुंबई 690 किलोमीटर दूरी पर है । मुंबई तक आने तक ओखीकी चक्रीवात तीव्रता कम होगी ।
वैसे भी 50 से 70 किलोमीटर की दूरी पर तेजी से हवा करेगा प्रवाह। मच्छिमारोने खुद की देखभाल करना चाहिए ओखी चक्रीवात की वजह से कोकण और मध्य महाराष्ट्र में कम बारिश होने की सम्भावना है उत्तर कोकण और ऊतर महाराष्ट्र में जोरदार बारिश होने की सम्भावना है ये बात कुलाबा मौसम विभाग ने बताया है ओखी चक्रीवात का सबसे ज्यादा असर गुजरात में होनी की संभावना है ।
अगले 48 घंटों के बाद महाराष्ट्र और मुंबई के इलाके मै चक्रीवात के प्रभाव रहेगा, इस तरह जानकारी कोलाबा मौसम विभाग ने दिया । महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री ने आपने टिव्टर अकाउंट के मध्यम से राज्य की सागरी तट वाले स्कूल कॉलेज को छूटी का ऐलान किया है ।
अगले 48 घंटों में कोकण सागरी तट और मुंबई में जमकर बारिश होने की सम्भावना कुलाबा मौसम विभाग ने बताया है । मुंबई, ठाणे, पालघर रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग के सागरी तट के स्कूल और कॉलेज को छूटी का ऐलान किया है स्टूडेंट्स को आने वाली आपती से बचाव के लिये येह निर्णय लिया है ।
[स्रोत- बालू राऊत]