भारत और श्रीलंका के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज मैच का आज दूसरा मैच चल रहा हैं. भारत ने 9 विकेट खोकर 622 रन बना लिए हैं. सीरीज का पहला मैच भारत ने पहले ही अपने नाम कर ही लिया हैं. भारत की ओर से शुरुआत करने आये शिखर धवन आज 35 रन ही बना पाए. उनके बाद बैटिंग करने आये चेतेश्वर पुजारा ओर लोकेश राहुल ने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाया.
मगर लोकेश राहुल 57 रन बनाकर आउट हो गए और भारत ने 109 रनों पर दूसरा विकेट भी खो दिया, भारतीय कप्तान भी ज्यादा देर नहीं टिक पाए और मात्र 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम को सँभालते हुए रहाणे और पुजारा ने 217 रनो की साझेदारी की और 350 रनों पर भारत ने पुजारा का विकेट खो दिया.
फिर क्रीज़ पर आये रविचंद्र आश्विन ने भी 54 रनो का योगदान दिया आज भारत के तूफानी बल्लेबाज हार्दिक पांडेया 20 रन ही बना पाए. रिद्धिमान साहा ने 67 रनों की पारी खेली और रविंद्र जडेजा और उमेश यादव नाबाद रहे.
पुजारा ने 232 गेंद खेल 11 चौक्को की मदद से 133 रनों की पारी खेली और साथी बल्लेबाज रहाणे ने भी 222 गेंदों में 14 चौक्को के साथ 132 रनों का योगदान दिया. बल्लेबाजों के तालमेल और अच्छी रणनीति की मदद से भारत ने दूसरे मैच में भी मेज़बान टीम के लिए विशाल स्कोर खड़ा कर दिया हैं.