#WorldYouthSkillsDay: प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना को 1 साल पूरा सभी को ‘विश्व युवा दिवस’ की शुभकामनाएं 

15 जुलाई 2016 को भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्किल इंडिया प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए देश को तरक्की की ओर अग्रसर करने और गरीबी के खिलाफ जंग शुरु करने का अभियान शुरू किया. विश्व युवा दिवस

क्या है विश्व युवा दिवस

विश्व युवा दिवस युवा लोगों के लिए कैथोलिक चर्च द्वारा हर दो या 3 साल बाद विभिन्न स्थानों पर आयोजित एक कार्यक्रम है इसके अंतर्गत युवाओ की प्रतिभाओ को निखरे का मौका दिया जाता है. यह आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका में 2019 में आयोजित किया जाएगा.

विश्व युवा दिवस की शुरुआत पोप जॉन पॉल द्वितीय द्वारा सन 1985 में की थी. 1986 में आयोजित पहले विश्व युवा दिवस पर 1 वर्षीय युवा सम्मेलन में संसार के बहुत से लोगों ने हिस्सा लिया. राष्ट्रीय स्तर पर यह हर साल मनाया जाता है. मगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 से 3 वर्षों में विभिन्न स्थानों पर मनाया जाता है फिलीपींस में 1995 विश्व युवा दिवस पर 5 मिलियन से अधिक लोग इकट्ठा हुए जोकि है पहला विश्व रिकॉर्ड था, बीस साल बाद पोप फ्रांसिस में मनाए जाने वाले विश्व युवा दिवस में 6 मिलियन से अधिक लोगों ने हिस्सा लेकर एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया.

2016 में स्किल इंडिया की शुरुआत करते हुए माननीय नरेंद्र मोदी जी ने पूरे भारत को संबोधित किया और कहा कि जिस तरह चीन वैश्विक विनिर्माण की खान बन गया है वैसे ही भारत को दुनिया के मानव संसाधन के केंद्र के रूप में उभारना चाहिए और उन्होंने स्किल इंडिया द्वारा गरीबी के खिलाफ लड़ाई का अभियान शुरू किया.

साथ ही यह भी कहा कि बहुत से विकसित देश हैं जिनके पास संपत्ति तो है लेकिन पर्याप्त मानव संसाधन न होने के कारण उपयुक्त कौशल की जरूरत है जिन्हे भारत पूरा करने में मददगार हो सकता है अगर वह अपने उपयुक्त कौशल को निखार ले. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय लोगों के पास अपार शक्ति और अपर क्षमता है जिसे पूरे विश्व ने माना है बस हम अपने हुनर को भूल गए हैं उसे हमें फिर से हासिल करने की जरूरत है.

संभाजी  पाटिल  निलंगेकर ने अपने ट्वीट के जरिये स्किल इंडिया से प्राप्त कुछ उपलब्धियों का जिक्र किया है…

स्किल इंडिया का प्रोग्राम भारत के लिए काफी उन्नति वाला रहा है पूरे देश से नई-नई प्रतिभाएं उभर कर सामने आ रही हैं जो आर्थिक स्थितियों या मौका नहीं मिल पाने के कारण कहीं छिपी हुई थी इसकी इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत 2022 तक 40 करोड़ से अधिक युवाओं को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.