क्या है विश्व युवा दिवस
विश्व युवा दिवस युवा लोगों के लिए कैथोलिक चर्च द्वारा हर दो या 3 साल बाद विभिन्न स्थानों पर आयोजित एक कार्यक्रम है इसके अंतर्गत युवाओ की प्रतिभाओ को निखरे का मौका दिया जाता है. यह आयोजन संयुक्त राज्य अमेरिका में 2019 में आयोजित किया जाएगा.
विश्व युवा दिवस की शुरुआत पोप जॉन पॉल द्वितीय द्वारा सन 1985 में की थी. 1986 में आयोजित पहले विश्व युवा दिवस पर 1 वर्षीय युवा सम्मेलन में संसार के बहुत से लोगों ने हिस्सा लिया. राष्ट्रीय स्तर पर यह हर साल मनाया जाता है. मगर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 से 3 वर्षों में विभिन्न स्थानों पर मनाया जाता है फिलीपींस में 1995 विश्व युवा दिवस पर 5 मिलियन से अधिक लोग इकट्ठा हुए जोकि है पहला विश्व रिकॉर्ड था, बीस साल बाद पोप फ्रांसिस में मनाए जाने वाले विश्व युवा दिवस में 6 मिलियन से अधिक लोगों ने हिस्सा लेकर एक नया विश्व रिकॉर्ड कायम कर दिया.
2016 में स्किल इंडिया की शुरुआत करते हुए माननीय नरेंद्र मोदी जी ने पूरे भारत को संबोधित किया और कहा कि जिस तरह चीन वैश्विक विनिर्माण की खान बन गया है वैसे ही भारत को दुनिया के मानव संसाधन के केंद्र के रूप में उभारना चाहिए और उन्होंने स्किल इंडिया द्वारा गरीबी के खिलाफ लड़ाई का अभियान शुरू किया.
साथ ही यह भी कहा कि बहुत से विकसित देश हैं जिनके पास संपत्ति तो है लेकिन पर्याप्त मानव संसाधन न होने के कारण उपयुक्त कौशल की जरूरत है जिन्हे भारत पूरा करने में मददगार हो सकता है अगर वह अपने उपयुक्त कौशल को निखार ले. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय लोगों के पास अपार शक्ति और अपर क्षमता है जिसे पूरे विश्व ने माना है बस हम अपने हुनर को भूल गए हैं उसे हमें फिर से हासिल करने की जरूरत है.
संभाजी पाटिल निलंगेकर ने अपने ट्वीट के जरिये स्किल इंडिया से प्राप्त कुछ उपलब्धियों का जिक्र किया है…
#WorldYouthSkillsDay
1.62 lakh youth trained including 94000 women
61 MoUs signed
52000 youth trained under ISLDP
266 job fairs organised pic.twitter.com/KHuq3eCFU7— Sambhaji Patil Nilangekar (@sambhajipatil77) July 15, 2017