रोज़ाना बॉलीवुड की दुनिया से कुछ न कुछ खबर निकल कर आ रही है. अब आप खुद ही देख लीजिये. जी हाँ सिद्धार्थ मल्होंत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की अपकमिंग फिल्म ‘अ जेंटलमैन’ का पोस्टर भी रिलीज़ हो चुका है. पोस्टर देखकर आपको जेम्स बोंड की जरुर याद आएगी. वैसे यह पोस्टर देखने में बाकि फिल्मों के पोस्टर से बिलकुल अलग है. इस पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होंत्रा एक्शन करते हुए नजर आ रहें, दोनों हाथों में बंदूक थामे हुए है और जैकलीन फर्नांडिस भी उनकी बाँहों में नजर आ रही है. दोनों के फैन्स के लिए ख़ुशी की बात यह है पोस्टर रिलीज़ होने के साथ इस फिल्म की रिलीज़ डेट भी सामने आ गयी है. आप पोस्टर को देखकर यह अंदाज़ा लगा सकतें है कि यह एक एक्शन फिल्म है.
बता दें इस फिल्म के पोस्टर के बारे में जानकारी ट्रेड एनलिस्टस तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर साझा की है. अभी कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का मोशन पोस्टर भी रिलीज़ हुआ था. लेकिन इस पोस्टर में सिद्धार्थ मल्होंत्रा और जैकलीन फर्नांडिस की केमिस्ट्री काफी अच्छी लग रही है. बता दें इससे पहले भी इस फिल्म का एक और पोस्टर भी रिलीज़ हुआ था. जिसमे सिद्धार्थ सूट पहले हुए एक हाथ में पिस्तौल और एक हाथ में प्रेशर कुकर का ढक्कन का पकडे हुए दिख रहे है.
इस फिल्म के जरिये दोनों पहली बार एक दुसरे के साथ बड़े पर्दें पर नजर आएँगे. इससे पहले दोनों को फिल्म ‘ब्रदर्स’ में देखा गया था लेकिन उस फिल्म जैकलीन अक्षय के साथ थी. लेकिन इस फिल्म में दोनों को एक साथ देखा जाएगा. हालांकि इस फिल्म का शुरूआत से रीलोडेड के नामक से प्रचारित किया जा रहा था. लेकिन अब इसका नाम बदलकर ‘अ जेंटलमैन’ रख दिया गया है. फिल्म 25 अगस्त को रिलीज़ होगी. आपको इस फिल्म का यह पोस्टर कैसा लगा, हमे अपनी राय जरुर दें.