स्थानिय अकोला शहर मे स्थित समता कॉलनी में स्थित एक मकान में चल रहे देह व्यपार के अड्डे पर पोलिस ने छापामार कार्यवाही की. कार्यवाही में दल ने देह व्यपार में लिप्त 3 महिलाए और 1 लडकी तथा इस व्यपार को संचालित करने वाले दो लोगो को हिरासत में लिया हैं.पोलिस ने घटना स्थल से 82 हजार रुपये का माल जप्त किया. उक्त कार्रवाई स्थानिय अपराध शाखा, खदान पोलिस ने संयुक्त रुप से मंगलवार को अंजाम दिया. तुकाराम चौक से कौलखेड चौक की ओर जाने वाले मार्ग रिंग रोड के नाम से परिचित हैं. विगत 15 दिसंबर को समता कॉलनी के पास प्रशांत निंधोट की हत्या कर दी गइ थी.
इसी मामले कि जांच खदान पोलिस कर रही थी कि इसी बीच जिला पोलिस अधिक्षक एम.राकेश कलासागर को गुप्त जानकारी मिली की समता कॉलनी में स्थित एक मकान को गंगानगर निवासी 57 वर्षिय सुरेश राधाकिसन गांधी ने किराए पर लेकर अपनी दुसरी पत्नी के साथ मिलकर देहव्यपार का अड्डा बना दिया है इसी जानकारी के अनुसार उस पर कार्रवाई करने के आदेश एम.राकेश कलासागर नें स्थानिय अपराध शाखा के पोलिस निरीक्षक अपराध कैलास नागरे को दिए थे.
वरिष्ठ अधिकारी के निर्देश मिलते हि दल ने जांल बिछाकर मामले की जांच आरंभ कर दी थी. उक्त खबर कि पूष्टी होने के पश्चयात उन्होने इस बात की जानकारी जिला पोलिस अधिक्षक को दी जिससे उन्होनें तत्काल कार्यवाही करने के आदेश दिये. वरिष्ठ अधिकारी के आदेश मिलते ही उन्होनें एलसीबी के एक दल का गठन करते हुए खदान पोलिस थाने के पोलिस निरीक्षक संतोष मोहल्ले परिवीक्षाधिन मउपविभागीय अधिकारी राहुल धस व महिला पोलिस उपनिरीक्षक संगीता रंधे के मार्गदर्शन में दल को छापामार कार्रवाई करने के आदेश दिए.
एक फर्जी ग्राहक उक्त मकान में भेजा गया. ग्राहक ने पोलिस को इशारा करते हुए जाल फैलाकर बैठे एलसीबी के दल ने देह व्यपार अड्डे को संचालित करने वाले दोनो आरोपियो समेत 3 महिला और एक लडकी तथा एक बीमा कंपनी में एजंट के रुप में कार्यरत ग्राहक को भी हिरासत में लिया पोलिस ने छापे के दौरान मकान से दो दुपहिया वाहन, 6 मोबाईल तथा नकद 5 हजार 698 रुपये समेत 80 हजार रुपये का माल बरामत किया. इस सभी को अकोला शहर के खदान पोलिस थाने में लाया गया.
[स्रोत- शब्बीर खान]