आगरा में गुड वर्क बनाने के लिए पुलिस ने फर्जी फंसाया

आगरा: पूर्व पार्षद एवं सपा नेता उमेश जैन नॉटी ने न्यू आगरा पुलिस पर उन्हें फर्जी मामले में फंसाने की तकदीर आरोप लगाए हैं उनका कहना है कि पुलिस ने गुड वर्क दिखाने के लिए निर्दोष होते हुए उन्हें जेल भेज दिया था।

आगरा में गुडवर्क बनाने के लिए पुलिस ने फर्जी फसाया

उमेश जैन का कहना है कि उस दिन वह रात को घर से कमला नगर में अंजुमन होटल के पास दाऊदयाल की दुकान पर पान मसाला लेने के लिए गए थे वहां दाऊदयाल से वह बातचीत कर रहे थे कि इसी दौरान पड़ोस की दुकान से स्कूटर मिस्त्री गणेश भी वहां आ गया उसने कहा भैया मैच बड़े कांटे का चल रहा है।

IPL के फाइनल में हार जीत को बातचीत कर रहे थे पास में ही खड़े एक सिपाही बातचीत के आधार पर ही उन्हें दबोच लिया और विचार से आ गया और तीनों को पकड़ लिया हम पर सट्टा खेलने और दुकानदारों पर करवाने का आरोप लगाने लगे जब के वे तीनों केवल मैच की बातचीत कर रहे थे सभी ने पुलिस के कहां के मोबाइल में सट्टे से संबंधित एक भी रिकॉर्डिंग मिल जाए तो हमें जेल भेज देना लेकिन पुलिस ने एक न सुनी और थाने ले गई।

उमेश जैन पुलिस कहती है कि उन्होंने मोबाइल में ऐप ऐप में पर तो क्रिकेट का स्कोर भी आता है पुलिस को किसी प्रकार की रिकॉर्डिंग नहीं मिली अगर पुलिस इस ऐप को गलत मानती है तो ऐसे ऐप को बैन क्यों नहीं करती क्यों हर किसी के मोबाइल में प्ले स्टोर से अपलोड हो जाते हैं आज बच्चों के मोबाइल में भी यह ऐप देखने को मिल जाते हैं।

[स्रोत- बब्लू]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.