रामपुरा मे ग्रामीण विकास हेतु युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित

भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के स्वायत्तशासी संस्था नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान के नव पदस्थापित राज्य निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित के प्रथम बार जालसु ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुरा मे आगमन पर युवा संवाद कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र संगठन राजस्थान राज्य निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित के मुख्य आतिथ्य में किया गया । कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता रमेश चंद शर्मा थे।http://phirbhi.in/wp-content/uploads/2018/04/रामपुरा-मे-ग्रामीण-विकास-हेतु-युवा-संवाद-कार्यक्रम-आयोजित.jpg

इस अवसर पर जालसू ब्लॉक व गोविंदगढ़ ब्लॉक के युवा पदाधिकारियों द्वारा पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर रामचंद्र जांगिड़ के नेतृत्व में माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया । इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर रामचंद्र जांगिड़ ने प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर युवा मंडल सदस्यों के लिए रोजगार मेलों चिकित्सा शिविर एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा युवा मंडलों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यक्रमों का आयोजन करने के लिए अपने सुझाव दिए।

राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नवरतन सैन द्वारा युवा मंडल पदाधिकारियों हेतु आयोजित किए जाने वाले कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रमाणपत्रों को वरीयता दिलाने के लिए सुझाव दिया । इस अवसर पर गोविंदगढ़ ब्लाक के पूर्व राष्ट्रीय युवा कोर पप्पू कुमार शर्मा ने विचारों की अभिव्यक्ति में युवा मंडल हेतु स्वयं का कार्यालय स्थापित करने हेतु सरकार के अनुपयोगी भवनो को युवा मंडलों के उपयोग हेतु राजस्थान सरकार से आवंटन करवाने का सुझाव दिया ताकि युवा मंडल अपनी गतिविधियों को सुचारु रुप से संचालित कर सके ।Meeting in rampuraइस अवसर पर जालसू ब्लॉक के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक कुलदीप वर्मा ने युवा मंडलों को खेल सामग्री पुनः उपलब्ध करवाने हेतु सुझाव दिया। इस अवसर पर श्री रमेश चंद शर्मा ने युवा मंडलों के माध्यम से ग्रामीण विकास में भागीदारी निभाने हेतु युवाओं को प्रेरित किया । युवाओं को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य निदेशक श्याम सिंह राजपुरोहित ने युवाओं को कहा कि आज के समय में युवा ही भारतवर्ष में परिवर्तन ला सकता है युवा मंडलों के माध्यम से ग्रामीण विकास के लिए युवा बहुत ही अनुकरणीय उदाहरण पेश कर रहे हैं आज आवश्यकता है युवाओं को संगठित रहते हुए आगे बढ़ने की कथा जो शक्तियां राष्ट्र को विभाजन करने के लिए प्रयास कर रही हैं उनको राष्ट्रभक्ति एवं एकता का परिचय देते हुए मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही।

कार्यक्रम के अंत में रामपुरा डाबड़ी स्वामी विवेकानंद युवा मंडल अध्यक्ष राजीव कांदेला द्वारा आए हुए अतिथियों का व युवा सदस्यों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सिद्धांत, विशाल बुनकर, मनोज वर्मा ,विक्रम बुनकर, सहित अनेक युवा उपस्थित रहे।

[स्रोत- नवरत्न सैन]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.