T-20 शिवहर प्रिमीयर लीग के (सीजन-1) का हुआ उद्धाटन

शिवहर: स्वर्गीय अरविंद झा (पूर्व-शिक्षक) की स्मृति में T-20 शिवहर प्रिमीयर लीग के (सीजन -1) का उद्धाटन डीएसपी प्रीतीश कुमार, जेडीयू के वरिष्ठ नेता हरिद्वार राय पटेल, समाजसेवी अजबलाल चौधरी, कानून विद् रत्नेश झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। खेल के प्रारंभ में मुख्य अतिथि डीएसपी प्रतीश कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।sheohar Premier Leagueखेल की विधिवत् शुरुआत वरिष्ठ जेडीयू नेता सह समाजसेवी हरिद्वार राय पटेल ने बॉलिंग और डीएसपी प्रतीश कुमार ने बैटिंग कर किया। शिवहर नवाब सिंह उच्च विद्यालय के ऐतिहासिक मैदान में 17 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक चलने वाले शिवहर प्रिमीयर लीग का उद्घाटन मैच पुरनहिया पैंथर्स एवं शिवहर सनराईजर के बीच खेला गया। जिसमें पुरनहिया पैंथर्स ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 129 रन बनाकर विपक्षी टीम को जीत के लिए 130 रनों का लक्ष्य दिया।

जिसके जवाब में खेलने उतरी टीम शिवहर सनराईजर की शुरुआत काफी खराब रही। पहले ओवर की पहली गेंद पर ही अपना पहला विकेट खो दिया लेकिन उमेश चंद्र भारती के ऑलराउंडर प्रदर्शन की बदौलत एक बेहद रोमांचक मुकाबले में शिवहर सनराईजर तीन विकेट से पुरनहिया पैंथर्स पर जीत हासिल करने में कामयाब रही।sheohar Premier Leagueऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए विकास चंद्र भारती को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया। उद्धाटन मैच में मुख्य अम्पायर की भूमिका में जिले के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज सह पूर्व कप्तान लोकनाथ मिश्र एवं ऑलराउंडर बल्लेबाज संजय कुमार जूनियर ने थे। मैच समापन के पश्चात स्वर्गीय अरविंद झा के सुपुत्र अनिल झा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं अपने पूज्य पिता की स्मृति को जिंदा रखने के लिए जब तक मेरी सांस चलेगी तब तक यह प्रिमीयर लीग आयोजित होती रहेगी।

मौके पर पूर्व वरिष्ठ खिलाड़ी पुतुल मिश्र, नवीन सिंह, प्रशांत कुमार प्रभाकर, नवनीत मनोरंजन राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच के संयोजक कृपा शंकर पटेल, राष्ट्रीय गरीब अधिकार मंच के सचिव आदित्य आजाद एवं हजारों की संख्या में दर्शकगण मौजूद थे।

[स्रोत-संजय कुमार]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.