दक्षिण अमेरिका के शोपियां में 27 जनवरी को पत्थरबाजों पर पुलिस की फायरिंग से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि अन्य कई घायल हो गए हैं. जिसके बाद से शोपियां में तनाव का माहौल बना हुआ है पुलिस वालों का कहना है कि उन्होंने फायरिंग अपने बचाव में कि क्योंकि पत्थरबाजों ने उन्हें घेर कर उन पर पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया था.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गनोपारा गांव में आर्मी की पेट्रोलियम टीम पर हिंसक भीड़ द्वारा पत्थरबाजी की गई और अपने बचाव में जब पुलिस ने फायरिंग की तो उसमें एक शख्स की मौत हो गई तथा अन्य कई घायल हो गए.
1 killed, several injured in firing after army patrol party came under heavy stone pelting in Shopian's Ganowpora. More details awaited #JammuAndKashmir
— ANI (@ANI) January 27, 2018
कश्मीर में आए दिन ऐसी घटनाएं होती रहती हैं मगर घटना से हुई इस मौत के कारण आर्मी के अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जख्मियों को पुलवामा जिले के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अगर पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है और जगह-जगह पर पत्थरबाजी की जा रही है.
इस तनाव का मुख्य कारण हाल ही में हुई एक स्थानीय लड़के की हत्या बताई जा रही है उसी दौरान चार अन्य लड़कियां भी घायल हो गई थी शोपियां जिले के चायगुंड में पिछले 2 दिनों से पत्थरबाजी और पुलिस से झड़प की कई घटनाएं सामने आ चुकी है और स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है.