अब एचआईवी का टेस्ट आप अपने घर पर खुद भी कर सकतें है. आजकल इस नयी जीवन शैली में एचआईवी की समस्या काफी देखने को मिल रही है. लेकिन जो उपाय हम आपको बताने जा रहें एचआईवी टेस्ट करने का इससे बेहतर और आसान उपाय और कोई भी नहीं है. एचआईवी टेस्ट को पता करने के अफ्रीकी देश के मलावी में अब एचआईवी टेस्ट मशीन के चलते लोग अपना एचआईवी टेस्ट घर पर ही क्र लेते है. यह मशीन बिलकुल प्रेगनेंसी टेस्ट करने वाली स्ट्रिप की तरह दिखती है. एचआईवी टेस्ट चेक करने की मशीन का नाम ओराक्वीक टेस्ट है. इसके प्रेगनेंसी टेस्ट मशीन की तरह इसलिए बनाया गया है ताकि जो भी नतीजा है वो जल्द जल्द से मिल सके. तो आइये जानते है इसका इस्तेमाल कैसे करें.
हालांकि एचआईवी को टेस्ट करने का तरीका बहुत आसान सबसे पहले इस मशीन को अपने मसूड़ों की ऊपर और नीचे करीब 20 तक मालिश करे. समय पूरा होने के बाद मशीन खुद आपको परिणाम दिखा देगी. एचआईवी टेस्ट मशीन में अगर सी दिखाई दे, तो इसका मतलब यह है की आपको एचआईवी नहीं है. लेकिन अगर एचआईवी टेस्ट मशीन में टी दिखाई दे, तो इसका मतलब यह है की आप एचआईवी पॉजिटिव है. हालांकि इस मशीन को बनाने वाली कंपनी का कहना है की इस मशीन से किये उपकरण 90 प्रतिशत ठीक होते है. इस बात को अमेरिकी फूड एंड ड्रग प्रशासन ने भी स्वीकार किया.
बता दें इस किट की कीमत करीब 60 डॉलर है अगर रूपए में इसकी कीमत देखि जाए तो यह 3800 रूपए के करीब बनती है. लेकिन इसके अलावा आपको बता दें कि रिसर्च के दौरान इस किट को मलावी में रहने वाले लोगों को मुफ्त में बंटा गया था. अब तक 8000 से ज्यादा लोग इस किट का इस्तेमाल कर चुके है और वो इस मशीन के परिणाम से काफी खुस भी है. वैसे एचआईवी टेस्ट को करने के लिए आपको अपने ब्लड का सैंपल देना पड़ता है इसके बाद इतना नतीजा सामने आता है. लेकिन बहुत से लोग इसका टेस्ट सिर्फ इसलिए नहीं कराते है. कही अगर अगर एचआईवी टेस्ट पॉजिटिव निकल गया तो कोई उनके पास नहीं आएगा, उनसे बात नहीं करेगा. लेकिन वो इस बात पर ध्यान देना भूल जाते है की यह बीमारी उनसे किसी और को भी हो सकती है. इसलिए उन लोगो के एचआईवी टेस्ट मशीन से अच्छा कुछ नहीं है वो घर बैठ कर भी अपना टेस्ट कर सकतें है. सही समय पर अपना एचआईवी टेस्ट जरुर करें.