नोकिया ने एंड्रॉयड 7.0  के साथ नोकिया 6 को लांच किया है

कभी एक समय था कि अगर मोबाइल का नाम जुबान पर आये तो बस नोकिया ही सबके ही सबके दिमाग पर जाता था. मगर कुछ गलत फैसलों के वजह से नोकिया मार्किट से गायब सा ही हो गया था मगर अब धीरे-धीरे मार्किट में वापसी की तैयारी, मोबाइल मार्किट में वापसी के लिए नोकिया ने एंड्राइड 7.0  के साथ नोकिया 6 को लांच किया है मगर देखने वाली बात यह है कि क्या नोकिया मार्केट में वापस अपनी धाक जमा पायेगा?
nokia 6
सोशल मीडिया और ई-कॉमर्स वेबसाइट पर नोकिया को लेकर काफी उत्साह नजर आ रहा हैं वाकई तो 20 जुलाई के बाद ही मालूम होगा कि क्या विशेषताएं है और कितना मार्किट में टिक पायेगा.
विशेषताएं
कीमत – 14,999 रूपये
ऑपरेटिंग सिस्टम – एंड्राइड  7.0 मार्शमेलो
रैम- 3 जीबी
इंटरनल स्टोरेज – 32 GB
प्रोसेसर – Octa   core  , 1.4 GHz, Cortex  A53
चिपसेट – Qualcomm Snapdragon 430 MSM8937
रीयर कैमरा – 16 MP
फ्रंट कैमरा – 8 MP
बैट्री -3000 MAH

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.