नोकिया 3310 लौट आया नए अवतार में

नोकिया 3310 नए अवतार में

मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में दो बहुत ही दिलचस्प चीज़े हुई. पहला स्मार्टफोन बाजार में नोकिया की वापसी और मोज़ूदा बाज़ार में बने रहने के लिए ब्लैकबेरी का नया प्रयास. लोकप्रिय नोकिया 3310 फ़ीचर फोन की रविवार को आधिकारिक तौर पर वापसी हो गई. फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में तीन एंड्रायड स्मार्टफोन के साथ नोकिया 3310 के नए अवतार को लॉन्च किया. कंपनी ने इसे ‘मॉडर्न ट्विस्ट’ का नाम दिया है.

नोकिया का ब्रांड अब फ़िनलैंड की स्टार्टअप कंपनी एचएमडी के पास है. कंपनी के मुताबिक इस फोन में वो सबकुछ है जो पुराने 3310 में था. चाहे साप वाला गेम हो या दमदार मजबूती. गौरतलब है कि नोकिया 3310, नोकिया ब्रांड का अब तक का सबसे ज़्यादा बिकने वाला फ़ीचर फोन रहा है. नोकिया 3310 की कीमत 49 यूरो होगी.

नया 3310 फीचर फ़ोन ही होगा. हालांकि इसमें सीमित इंटरनेट सेवाएं भी होंगी. ये एस30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा और इसमें 2.5 जी की धीमी कनेक्टिविटी होगी. फ़ोन में दो मेगापिक्सल का एक कैमरा भी होगा. इस फ़ोन की सबसे ख़ास बात इसकी बैटरी होगी. कंपनी का दावा है कि यह एक दिन का टॉक टाइम देगी, जबकि महीने भर का स्टैंडबाइ बैअकप. कलर की बात करें तो नोकिया 3310 वार्म रेड, यलो, डार्क ब्लू और ग्रे कलर में उपलब्ध होगा.

  • डिस्प्ले – 2.40 इंच
  • बैटरी क्षमता – 1200 एमएएच
  • फ्रंट कैमरा – नहीं
  • रिज़ॉल्यूशन – 240×320 पिक्सल
  • ओएस – सीरीज 30
  • स्टोरेज – 16 एमबी
  • रियर कैमरा – 2 मेगापिक्सल

2017 की दूसरी तिमाही से फोन बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. पिछली बार नोकिया ने दुनियाभर में 12 करोड़ 60 लाख हेडसेट बेचे थे इस बार स्मार्ट फोन के इस जमाने में ये फोन क्या कमाल दिखाता है ये देखने के लिए कुछ वक्त इंतजार करना पड़ेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.