बगड़ में “नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती व वार्षिकोत्सव समारोह” का आयोजन होगा आज

राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बगड़ के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती समारोह पूर्वक मनाई जायेगी। विद्यालय निदेशक महेन्द्र शास्त्री ने बताया कि मंगलवार 23 जनवरी को आयोजित किया जायेगा जिनक जन्म 23 जनवरी 1897 को उडीसा मे कटक एक सम्पन्न बंगाली परिवार मे हुआ था ।

Netaji Subhas Chandra Bose Jayanti

जिनको नेताजी के नाम से भी जानते है जो भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के अग्रणी नेता रहे जिन्होंने “जय हिंद” का नारा दिया जो भारत का राष्ट्रीय नारा बन गया, “तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” यह नारा भी इनका ही था । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री महामण्डलेश्वर अर्जुनदास जी महाराज होंगे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिला प्रमुख- श्री बनवारी लाल सैनी करेंगे। पालिकाध्यक्ष- श्रीमती सुशीला बुन्देला, किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव श्री योगेन्द्र सिंह शेखावत तथा भाजपा युवा मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री पवन मावंडिया कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि होंगे।

प्रातः 11.00 बजे प्रारंभ होने वाले कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के साथ विद्यालय के वार्षिकोत्सव के अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी। साथ ही पारितोषिक वितरण किया जाएगा।

इससे् पूर्व प्रातः बगड़ कस्बे के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए जयघोष के साथ प्रभातफेरी निकाली जाएगी। इस अवसर पर शैक्षिक व सहशैक्षिक गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र छात्राओं के साथ श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम वाले अध्यापकों का सम्मान भी किया जाएगा ।

[स्रोत- धर्मी चन्द जाट]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.