हरदोई- सपा नेता और राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल के भाजपा में शामिल होने के बाद सपा में उनका विरोध शुरु हो गया है और सपा कार्यालय में लगी उनकी होर्डिंग पर कालिख पोत दी गई। और सपा कार्यालय में मौजूद सपा कार्यकर्ताओ ने नरेश अग्रवाल को स्वार्थी कहते हुए कहा कि राज्यसभा नही भेजे जाने से नराज होकर नरेश ने पार्टी छोडी है और ये एक अवसर वादी नेता थे।
जिन्होने हमेशा सत्ता का ही सुख भोगा है और इनका किसी पार्टी से कोई सम्बंध नही है और नही ये किसी पार्टी के है। और नही किसी पार्टी के कभी होगे। पार्टी कार्यलय पर मौजूद विधानसभा परिषद सदस्य राजपाल कश्यप की आगूवाई में पार्टी कार्यकर्ताओ ने नरेश अग्रवाल की होर्डिंग पर कालिख पोती और मिठाई बाँट कर खुशी मनाई कहा की ऐसे दल बदलूओ का पार्टी में कोई काम नही उनका बाहर ही जान ठीक है।
राजपाल कश्यप ने कहा की नरेश अग्रवाल ने हमेशा युवा कार्यकर्ताओ को दबाने कुचलने का काम किया है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा नरेश अग्रवाल के राजनैतिक संकट में हमेशा संजीवनी बनकर उनका कल्याण किया है लेकिन नरेश अग्रवाल ने केवल अपना निजी स्वार्थ देखा है इसी लिये आज भाजपा की गोद में जा बैठे है। इस दौरान मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव मुकुल सिंह आशा, मुलायम युथ ब्रिगेड के पूर्व जिलाध्यक्ष अमित सिंह मीतू, राजपाल कश्यप, व सैकड़ो की संख्या में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
[स्रोत- लवकुश सिंह]