बुधवार को जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे भारत दौरे पर आ रहे हैं उनका ये दौरा 2 दिनों का होगा, जिसमें वह भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गुजरात के अहमदाबाद में जाएंगे. जहां शिंजो आबे और नरेंद्र मोदी सिद्दी सैयद मस्जिद में एक साथ जाएंगे, ऐसा पहली बार होगा जब भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की किसी मस्जिद में जाएंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वादा किया था कि वह भारत में बुलेट ट्रेन जरूर चलाएंगे, जिसमें जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे का बहुत बड़ा योगदान रहेगा. बुधवार की शाम 6 बजे के आसपास दोनों देश के बड़े नेता सिद्दी सैयद मस्जिद पहुंचेंगे. उसके बाद गुरुवार को अहमदाबाद और मुंबई के बीच चलने वाली बुलेट ट्रेन का आधार रखा जा सकता है.
[ये भी पढ़ें: म्यांमार स्थित बहादुर शाह जफर की मजार क्यों है खास]
नरेंद्र मोदी के पॉलिटिकल करियर में ऐसा पहली बार होगा जब मोदी भारत की किसी मस्जिद में जाएंगे इससे पहले वह गुजरात के मुख्यमंत्री भी रहे और 2014 से भारत के प्रधानमंत्री भी हैं किंतु आज तक वह किसी भी मस्जिद में नहीं गए. किंतु जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद की सिद्दी सैयद मस्जिद में वह पहली बार जाएंगे.
हालांकि, नरेंद्र मोदी भारत में तो नहीं किन्तु विदेश की मस्जिद में जा चुके हैं 2015 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त अरब अमीरात का दौरा किया था जिसमें अबू धाबी की मशहूर “शेख जायद मस्जिद” में गए थे, मोदी के उस मस्जिद में जाने का वह पल सोशल मीडिया पर कई दिनों तक चर्चा में बना हुआ था.
[पान की पिचकारी धरती पर फेंकने वालो को वंदे मातरम कहने का अधिकार नहीं: नरेंद्र मोदी]
अहमदाबाद की मस्जिद को ‘सिद्दी सैयद की जाली’ के नाम से जाना जाता है, 1573 में ये मस्जिद बनी थी. मस्जिद में बने ‘जाली पेड़’ पूरी दुनिया में मशहूर हैं मस्जिद की इमारत पीले पत्थरों से बनी है.